IND vs IRE : अमेरिका में बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हैं हालात, हरभजन सिंह ने अपनी प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को चुना

IND vs IRE : अमेरिका में बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हैं हालात, हरभजन सिंह ने अपनी प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को चुना

3 months ago | 24 Views

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी को पारी की शुरुआत के लिए सही माना है। भारतीय टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहे टी20 विश्व कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले के साथ करने वाली है। भारत ने अपने एकमात्र वार्म अप मैच में बांग्लादेश को हराया था। मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कप्तान रोहित ने माना कि भारतीय टीम ने विश्व कप के लिए अपनी बल्लेबाजी क्रम का सही संयोजन नहीं बना पाई है। 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर हरभजन सिंह ने अपनी राय दी है। उन्होंने ये भी बताया है कि आखिर क्यों कोहली को रोहित के साथ ओपनिंग करनी चाहिए। हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल है। ऐसी परिस्थितियों में आपको बड़े खिलाड़ियों की जरूरत होती है और रोहित शर्मा और विराट कोहली को ओपनिंग करनी चाहिए। वे जो मंच तैयार कर सकते हैं, मुझे लगता है कि यशस्वी जायसवाल के लिए इन मैचों में वैसा कर पाना कठिन होगा।''

उन्होंने आगे कहा, ''जब मै भारत में था। मैंने कहा था कि टी20 विश्व कप में स्पिनर्स बड़ी भूमिका निभाएंगे। हालांकि यहां पहुंचने के बाद, मुझे लगता है कि स्पिनर्स उपयोगी होंगे और इस पिच पर तेज गेंदबाज हर गेंद पर मुश्किलें पैदा करेंगे। हमने देखा कि एनरिक नॉर्खिया ने उस स्पेल में क्या किया। यहां एक साधारण गेंदबाज भी खतरनाक नजर आया।''

IND vs IRE : टी20 विश्व कप के पहले मैच में कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड, पिछले तीन मैच में से दो में मिली है हार

टी20 विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ हरभजन सिंह की भारतीय प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दूबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
 

ये भी पढ़ें: team india head coach job: गौतम गंभीर चतुर रणनीतिकार हैं लेकिन...पूर्व कोच लालचंद राजपूत ने कही खरी बात

trending

View More