IND vs IRE: राहुल द्रविड़ ने तोड़ा रोहित शर्मा का दिल, नहीं मानी कप्तान की ये बात; कहा- मैंने कोशिश की पर...

IND vs IRE: राहुल द्रविड़ ने तोड़ा रोहित शर्मा का दिल, नहीं मानी कप्तान की ये बात; कहा- मैंने कोशिश की पर...

3 months ago | 20 Views

रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारत की पहले टक्कर आयरलैंड से होगी। 'हिटमैन' रोहित ने मैच से पहले एक बड़ा खुलासा किया है। रोहित ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने राहुल द्रविड़ से टीम इंडिया का हेड कोच बने रहने की गुजारिश की पर सफल नहीं हो सके। द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो रहा है। वह नवंबर 2021 से इस पद पर हैं। उनका पिछले साल नवंबर में कार्यकाल बढ़ाया गया था। हेड कोच पद के लिए आवेदन करने की की समयसीमा (27 मई) खत्म हो चुकी है।

कप्तान रोहित ने इंडिया वर्सेस आयरलैंड मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मैंने उन्हें रोकने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन जाहिर तौर पर ऐसी कई चीजें हैं जिनका उन्हें ध्यान रखना होगा। मैंने व्यक्तिगत रूप से उसके साथ अपने समय का आनंद लिया।'' बता दें कि रोहित ने 2007 में द्रविड़ की कप्तानी में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। रोहित ने उस वक्त को याद करते हुए कहा, ''जब मैंने आयरलैंड में पदार्पण किया था तो वह मेरे पहले अंतरराष्ट्रीय कप्तान थे। जब मैं टेस्ट मैचों के लिए टीम में आया था तब मैंने उन्हें करीब से खेलते हुए देखा था। वह हम सभी के लिए इतने बड़े आदर्श रहे हैं।''

द्रविड़ के कार्यकाल में भारतीय टीम अभी तक कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। क्या वेस्टइंडीज और अमेरिका में जारी टी20 वर्ल्ड कप में यह सिलसिला टूटेगा? सभी फैंस की इसपर निगाह रहेगी। रोहित ने कहा, ''उन्होंने अपने पूरे करियर में बहुत मजबूती दिखाया है और जब वह एक कोच के रूप में यहां आए, तो मैं उनसे सीखना चाहता था। यह बहुत फलदायी रहा है। बड़ी ट्रॉफी के अलावा, हमने सभी प्रमुख टूर्नामेंट और सीरीज जीतीं। उनके साथ काम करते हुए मैंने हर चीज का आनंद लिया है। हमने यह तय करते हुए कि टीम को किस दिशा में जाना है।''

द्रविड़ ने सोमवार को ही साफ कर दिया था कि टी20 वर्ल्ड कप बतौर हेड कोच उनका आखिरी असाइनमेंट होने वाला है। रोहित को रिप्लेस करने की रेस में गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे हैं। हालांकि, गंभीर ने आवेदन भरा है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। वैसे, गंभीर यह जिम्मेदारी संभालने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में कहा, ''मैं भारतीय टीम को कोचिंग देना पसंद करूंगा। अपनी राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है। आप 140 करोड़ भारतीयों और दुनिया भर के लोगों का प्रतिनिधित्व करोगे।''

 ये भी पढ़ें: माही भाई ने मेरी हेल्प की ताकि...शिवम दुबे ने बताया धोनी का वो फॉर्मूला, जिससे प्लेयर का कॉन्फिडेंस छूता है आसमान

trending

View More