IND vs IRE : टी20 विश्व कप के पहले मैच में कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड, पिछले तीन मैच में से दो में मिली है हार

IND vs IRE : टी20 विश्व कप के पहले मैच में कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड, पिछले तीन मैच में से दो में मिली है हार

3 months ago | 22 Views

भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को टी20 विश्व कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले के साथ करेगी। भारतीय टीम टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार में से एक है और इस मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। कोई भी टीम टूर्नामेंट के अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहती है और टी20 विश्व कप के पिछले संस्करणों में भारत का रिकॉर्ड ओपनिंग मैच में अच्छा रहा है। हालांकि न्यूयॉर्क की परिस्थितियां आयरलैंड को भारत को परेशान करने का मौका दे सकती हैं।
न्यूयॉर्क में 34,000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम की पिच की आलोचना इस बात के लिए की गई है कि यह बल्लेबाजों के लिए पर्याप्त मददगार नहीं है। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले मैच में 150 रन के अंदर 14 विकेट गिर गए थे। हालांकि इसी वेन्यू पर भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेला था और 182 रन बनाए थे। 

टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहतर रहा है। टीम ने 8 ओपनर्स में से पांच में जीत हासिल की है। हालांकि पिछले तीन टी20 विश्व कप के पहले मैच में भारत को दो में हार का सामना करना पड़ा है। भारत को पाकिस्तान ने 2021 में और न्यूजीलैंड ने 2016 में ओपनिंग मैच में हराया था। 

भारत बनाम स्कॉटलैंड (2007) - नो रिजल्ट
भारतीय क्रिकेट टीम का पहला टी-20 विश्व कप मैच 13 सितंबर 2007 को स्कॉटलैंड के खिलाफ डरबन में हुआ था। एमएस धोनी के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को इस मैच में पॉइंट्स शेयर करने पड़े थे क्योंकि मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। 

भारत बनाम बांग्लादेश (2009)- जीत
टी-20 विश्व कप 2009 में भारत का पहला मैच 6 जून 2009 को ट्रेंट ब्रिज में बांग्लादेश के खिलाफ था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए। गंभीर ने 50 और युवराज ने ताबड़तोड़ 41 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की टीम 155 रन ही बना सकी। प्रज्ञान ने 4 विकेट झटके। भारत ने ये मैच 25 रन से जीता। 
भारत बनाम अफगानिस्तान (2010) - जीत
टी20 विश्व कप 2010 में भारत का पहला मुकाबला अफगानिस्तान से था। भारत ने ये मैच सात विकेट से जीता। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 115 रन बनाए। भारत ने आसानी से ये मैच 14.5 ओवर में जीत लिया। 
भारत बनाम अफगानिस्तान (2012) - जीत
टी-20 विश्व कप 2012 में भारत का पहला मैच एक बार फिर 19 सितंबर 2012 को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए, इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 136 रन ही बना सकी। भारत ने 23 रन से ये मैच जीता। 

भारत बनाम पाकिस्तान (2014) - जीत
टी20 विश्व कप 2024 में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था। भारत ने ये मैच सात विकेट से जीता था। पाकिस्तान ने 130 रन ही बनाए थे और भारत ने आसानी से ये मैच अपने नाम किया था। 

भारत बनाम न्यूजीलैंड (2016) - हार
भारत को टी20 विश्व कप 2016 में अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। नागपुर में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने 47 रन से जीत दर्ज की थी। न्यूजीलैंड ने 126 रन ही बनाए थे लेकिन भारत की टीम 79 के स्कोर पर ही ढेर हो गई। 

IND vs IRE T20 World Cup 2024: वसीम जाफर ने चुना भारत का प्लेइंग XI, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल को नहीं किया शामिल

भारत बनाम पाकिस्तान (2021) - हार
टी20 विश्व कप 2021 में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से हुआ। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने भारत को 151 के स्कोर पर रोक दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए मैच 10 विकेट से अपने नाम किया। बाबर ने 79 और रिजवान ने 68 रन बनाए। 

भारत बनाम पाकिस्तान (2022) - जीत
भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच टी20 विश्व कप 2022 का मुकाबला काफी हाईवोल्टेज हुआ था। मेलबर्न में खेले गए अपने पहले मुकाबले में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। विराट कोहली ने 82 रन की दमदार पारी खेली थी। पाकिस्तान ने 159 रन बनाए थे और भारत ने आखिरी ओवर में जीत हासिल की। भारत ने आखिरी 8 गेंद में 28 रन बनाए थे। 

ये भी पढ़ें: t20 world cup 2024: रविंद्र जडेजा आपके फिनिशर नहीं... आकाश चोपड़ा ने बताया भारत का सबसे बड़ा सिरदर्द

trending

View More