IND vs IRE : हो गया कंफर्म, कोहली-रोहित करेंगे टी20 विश्व कप में पारी की शुरुआत, पहले मैच में इन चार खिलाड़ियों का कटा पत्ता

IND vs IRE : हो गया कंफर्म, कोहली-रोहित करेंगे टी20 विश्व कप में पारी की शुरुआत, पहले मैच में इन चार खिलाड़ियों का कटा पत्ता

3 months ago | 18 Views

भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि कुलदीप यादव, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। यशस्वी के अंतिम-11 में ना होने से ये कंफर्म हो गया है कि भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और विराट कोहली करेंगे। टी20 विश्व कप के शुरू होने से पहले इस बात पर काफी चर्चा हुई थी और कईयों का मानना था कि ये जोड़ी ज्यादा फायदेमंद रहेगी, क्योंकि दोनों काफी अनुभवी बल्लेबाज हैं। 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा, ''हम गेंदबाजी करने जा रहा हैं। तैयारी अच्छी रही है। इन परिस्थितियों में खुद को ढाल रहे हैं। थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहा है लेकिन हम प्रोफेशनल हैं। हमने ऐसी ही पिच पर खेला है और जानते हैं कि क्या उम्मीद कर सकते हैं। कंड़ीशन के बारे में ज्यादा पता नहीं है। इसलिए सोचा है कि टारगेट होने पर हमारे लिए आसान रहेगा। कुलदीप, संजू, जायसवाल और एक खिलाड़ी (युजवेंद्र चहल) नहीं खेल रहा है।''

IND vs IRE : कोहली की फिटनेस को लेकर श्रीकांत का बड़ा बयान, बताया कब तक खेल सकते हैं विराट

भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिन ऑलराउंडर के साथ मैदान पर उतरी है। रोहित और विराट पारी की शुरुआत करेंगे, जबकि ऋषभ पंत तीसरे नंबर, सूर्यकुमार चौथे और शिवम दूबे पांचवें नंबर पर हैं। हार्दिक पांड्या छठे, रविंद्र जडेजा सातवें और अक्षर पटेल आठवें नंबर पर उतरेंगे। इसके बाद बुमराह, अर्शदीप और सिराज हैं।

आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें: icc t20i rankings: एनरिक नोर्खिया की कातिलाना स्पेल के बाद टॉप-10 में एंट्री, शाकिब के सिर सजा नबंर-1 का ताज

trending

View More