
IND vs ENG: पांड्या-चक्रवर्ती की मेहनत बेकार, भारत का तीसरा टी20 में बंटाधार; इंग्लैंड की उम्मीदें हुईं जिंदा
1 month ago | 5 Views
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम को मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 26 रनों से हार झेलनी पड़ी। पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती तो मैच जीतने वाली सूर्या ब्रिगेड को बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा। इंग्लैंड ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में 172 रनों का टारगेट दिया। जवाब में भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 145 रन जोड़े। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की मेहनत बेकार चली गई। पांड्या ने मुश्किल वक्त में 35 गेंदों में 40 रन बनाए, जिसमें एक चौका और दो सिक्स शामिल हैं। वहीं, चक्रवर्ती ने गेंद से कमाल दिखाते हुए पंजा खोला था। राजकोट टी20 जीतते ही इंग्लैंड टीम की सीरीज में फिर से उम्मीदें जिंदा हो गई हैं। भारत अगर तीसरा मैच जीत लेता तो उसका सीरीज पर कब्जा हो जाता है।
संजू सैमसन एक बार फिर फ्लॉप
इंग्लैंड के लिए पावरप्ले में जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड प्रभावी रहे तो बीच के ओवरों में लेग स्पिनर आदिल रशीद ने दबाव बनाया। पहले दो मैच में आर्चर के सामने सहज होकर नहीं खेल सके संजू सैमसन छह गेंद में तीन रन बनाकर फिर इसी गेंदबाज का शिकार हुए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 14 गेंद में 25 रन बनाए लेकिन ब्रायडन कार्स ने उन्हें पवेलियन भेजा। कप्तान सूर्यकुमार ने सात गेंद में 14 रन बनाए और वह वुड की गेंद पर गलत शॉट खेलकर एक बार फिर सस्ते में विकेट गंवा बैठे। फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा (14 गेंदों में 18) उस लय को कायम नहीं रख सके और रशीद की गेंद सीधे उनके स्टंप पर लगी। वॉशिंगटन सुंदर ने 6 और उपकप्तान अक्षर पटेल ने 15 रनों का योगदान दिया।
शमी ने 14 महीने बाद की वापसी
इससे पहले मोहम्मद शमी ने 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की लेकिन चक्रवर्ती ने फिरकी का जादू बिखेरते हुए 24 रन देकर पांच विकेट लिए, जिसकी मदद से भारत ने इंग्लैंड को 9 विकेट पर 171 रन पर रोक दिया। बेन डकेट (28 गेंद में 51 रन) के आक्रामक अर्धशतक के बाद इंग्लैंड की टीम ने लय खो दी और सपाट विकेट पर चक्रवर्ती ने उसे एक के बाद एक झटके दिए। एक समय इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 83 रन था जो आठ विकेट पर 127 रन हो गया। लियाम लिविंगस्टोन ने 24 गेंद में 43 रन बनाकर टीम को 150 रन के पार पहुंचाया। चक्रवर्ती ने टी20 क्रिकेट में दूसरी बार पारी के पांच विकेट लिये जब उन्होंने जोफ्रा आर्चर को गुगली पर बोल्ड किया। रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 46 रन देकर एक विकेट लिए जबकि चक्रवर्ती ने चार ओवर में 24 रन देकर पांच विकेट चटकाए। अक्षर पटेल ने तीन ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया।
इंग्लैंड ने टॉस गंवाकर बैटिंग की
पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की। इस सीरीज में भारतीय स्पिनरों को खेल पाने में नाकाम रहे इंग्लैंड के लिए डकेट ने कुछ शानदार स्ट्रोक्स लगाए और टी20 क्रिकेट में दूसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने कप्तान जोस बटलर (22 गेंद में 24 रन) के साथ 76 रन की साझेदारी की। उन्होंने शमी को दूसरे ओवर में विकेटकीपर के सिर के ऊपर से स्कूप शॉट खेलकर चौका जड़ा। इससे पहले, शमी ने नवंबर 2023 में वनडे विश्व कप फाइनल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। प्लेइंग इलेवन में एकमात्र विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह की जगह लेने वाले शमी ने पहला ओवर डाला। उन्होंने पहले स्पेल में दो ओवर में 15 रन दिए और 19वें ओवर में वापसी करके 11 रन दिए। उन्होंने 140 किमी की रफ्तार से गेंद डालकर अपनी फिटनेस को लेकर चिंताओं को दूर किया।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# वरुण चक्रवर्ती # क्रिकेट