IND vs ENG: टी20 में भारत-इंग्लैंड में किसका दबदबा? सूर्या ब्रिगेड को चैन से नहीं बैठने देगा ये रिकॉर्ड

IND vs ENG: टी20 में भारत-इंग्लैंड में किसका दबदबा? सूर्या ब्रिगेड को चैन से नहीं बैठने देगा ये रिकॉर्ड

2 months ago | 5 Views

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टी20 सीरीज बुधवार से शुरू होने जा रही है। पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आयोजित होगा। भारतीय खिलाड़ी दो महीने से अधिक वक्त के बाद सीमित ओवरों की सीरीज खेलेंगे। भारत ने पिछली दो सीरीज (न्यूजीलैंड और ऑस्टेलिया) लाल गेंद से खेलीं, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टी20 टीम इंग्लैंड के खिलाफ विजयी आगाज करने की फिराक में होगी। इंग्लैंड की कमान जोस बटलर के हाथों में है। चलिए, आपको दो टीमों का टी20 में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड बताते हैं।

टी20 में भारत-इंग्लैंड में किसका दबदबा?

भारत और इंग्लैंड ने अभी तक आपस में कुल 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। भारत ने 13 मैच जीतकर थोड़ा सा दबदबा बना रखा है। वहीं, इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 11 टी20 मैचों में जीत हासिल की है। भारत भले ही इंग्लैंड से आगे हो लेकिन सूर्या ब्रिगेड को यह रिकॉर्ड चैन से नहीं बैठने देगा। टीम इंडिया किसी भी सूरत में इंग्लैंड को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। भारत की नजर अपना रिकॉर्ड और बेहतर करने पर होगी। दोनों के बीच सबसे छोटे फॉर्मेट में आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला गया था। भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से धूल चटाई थी। दोनों ने आखिरी टी20 सीरीज साल 2022 में खेली, जो तीन मैचों की थी। भारत ने तब इंग्लैंड को 2-1 से हराया था।

कोहली और जॉर्डन के नाम ये रिकॉर्ड

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 21 टी20 मैचों में 648 रन जोड़े हैं। वहीं, सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन के नाम है। जॉर्डन ने भारत के विरुद्ध 16 टी20 मुकाबलों में 24 विकेट हासिल किए। दोनों के बीच टी20 में हाईएस्ट स्कोर 224/2 है, जो भारतीय टीम ने 2021 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बनाया था। न्यूनतम स्कोर इंग्लैंड ने बनाया है। इंग्लैंड टीम 2012 में कोलंबो में भारत के खिलाफ 14.4 ओवर में 80 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने मैच में 4 विकेट पर 170 रन बनाए थे और 90 रनों से विजयी परचम फहराया।

इंडिया टी20 स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल।

इंग्लैंड टी20 स्क्वॉड: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, मार्क वुड।

ये भी पढ़ें: तो इस वजह से शुभमन को बनाया गया उपकप्तान, अश्विन कह गए बड़ी बात; यशस्वी को CT में फिट करने का ऑप्शन भी बताया

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# इंडिया     # इंग्लैंड     # टी20    

trending

View More