IND vs ENG: रोहित शर्मा vs जोस बटलरः स्टैट्स देखकर आएगा चक्कर, सात मामलों में निकले 'जुड़वा'

IND vs ENG: रोहित शर्मा vs जोस बटलरः स्टैट्स देखकर आएगा चक्कर, सात मामलों में निकले 'जुड़वा'

8 days ago | 5 Views

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला इंडिया वर्सेस इंग्लैंड है, जो गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के कुछ ऐसे स्टैट्स सामने आए हैं, जो देखकर पहले तो आपको अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं होगा। दोनों के टी20 वर्ल्ड कप 2024 और इस साल खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों के स्टैट्स में इतनी ज्यादा समानता है कि पहले तो लगेगा कि कोई मजाक कर रहा है। इस टी20 वर्ल्ड कप में दोनों ने अपनी-अपनी टीम को फ्रंट से लीड किया है। दोनों जो पारियां खेली हैं, वो पारियां इतनी इम्पैक्टफुल रही हैं, कि उसने पूरे मैच का पासा पलट कर रख दिया। क्रिकबज ने रोहित शर्मा और जोस बटलर के कुछ ऐसे ही स्टैट्स शेयर किए हैं, जो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी सोशल मीडिया X पर शेयर किए हैं।

इस टी20 वर्ल्ड कप में दोनों ने सेमीफाइनल मैच से पहले 191-191 रन बनाए हैं, दोनों ने ही ये रन 159.17-159.7 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं, मतलब दोनों ने ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 120-120 गेंदों का सामना किया है। दोनों ही अपनी-अपनी टीम के लिए ओपन करते हैं। इस साल दोनों ने ही कुल 9-9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, इस साल दोनों ने ही कुल 192-192 गेंदों का सामना किया है, दोनों ही इस साल कुल दो-दो बार नॉटआउट रहे हैं और दोनों ने ही इस साल कुल दो-दो पचासे ठोके हैं। 

रोहित और बटलर का खेलने का अंदाज भी काफी कुछ एक जैसा है, दोनों ही शुरू से विरोधी गेंदबाजों पर हावी होकर खेलते हैं। अब देखना होगा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 सेमीफाइनल में इन दोनों में से किसका सिक्का चमकता है और क्या इस मैच के साथ दोनों के स्टैट्स भी कुछ अलग-अलग हो जाएंगे?

ये भी पढ़ें: ind vs eng guyana weather: कभी बारिश, कभी धूप...गुयाना में पल-पल बदल रहा मौसम; धुल जाएगा या पूरा होगा सेमीफाइनल?

#     

trending

View More