IND vs ENG Rohit Sharma Crying: फाइनल में एंट्री के बाद फूट-फूटकर रोए रोहित शर्मा? कुछ ऐसा था विराट कोहली का रिएक्शन

IND vs ENG Rohit Sharma Crying: फाइनल में एंट्री के बाद फूट-फूटकर रोए रोहित शर्मा? कुछ ऐसा था विराट कोहली का रिएक्शन

2 months ago | 18 Views

IND vs ENG Rohit Sharma Crying: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को करारी मात देकर फाइनल में एंट्री कर ली है। सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराने के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी ज्यादा इमोशनल नजर आए। मैच के बाद जब सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में लौट रहे थे तो रोहित बाहर रखी कुर्सी पर बैठ गए। इसके बाद इमोशंस उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहे थे। जल्द ही रोहित की आंखों से आंसुओं की धार बहने लगी। रोहित अपने बाएं हाथ से चेहरा छुपाने की कोशिश भी रहे थे। साथ ही अपने आंसू भी पोंछ रहे थे। इसी दौरान विराट कोहली भी वहां पर पहुंचते हैं और रोहित से हाथ मिलाना चाहते हैं। लेकिन रोहित को इमोशंस में डूबा देखकर विराट वहां से चले जाते हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव उनके पैरों पर हाथ से थपकी देकर उन्हें सांत्वना देने की कोशिश करते हैं। 

रोहित का बल्ला बोला
गौरतलब है कि भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (57 रन) के अर्धशतक के बाद अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की फिरकी के जाल से गुरुवार को यहां बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में गत चैम्पियन इंग्लैंड को 68 रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में प्रवेश किया। यहां पर भारत का सामना शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा। टूर्नामेंट के 2007 के शुरुआती चरण की चैम्पियन भारतीय टीम इस तरह तीसरे टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंची। भारत ने इस जीत से 2022 में इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड से सेमीफाइनल में मिली 10 विकेट की हार का बदला भी चुकता किया। भारतीय टीम ने रोहित (39 गेंद, छह चौके, दो छक्के) के अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव (47 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए उनकी 73 रन की साझेदारी की बदौलत मुश्किल पिच पर सात विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

स्पिनर्स का जादू
फिर भारत ने अपने स्पिनर अक्षर (23 रन देकर तीन विकेट) और कुलदीप (19 रन देकर तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को महज 16.4 ओवर में 103 रन पर समेट दिया। जसप्रीत बुमराह ने 2.4 ओवर में 12 रन देकर दो विकेट झटके। इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर (23), हैरी ब्रूक (25), जोफ्रा आर्चर (21) और लियाम लिविंगस्टोन (11) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। भारतीय गेंदबाजी की शुरूआत अर्शदीप सिंह ने की जिनके दूसरे ओवर में बटलर ने तीन चौके से 19 रन बनाये। पर रोहित ने पावरप्ले में ही स्पिनरों को आजमाते हुए गेंद अक्षर को दी जिन्होंने अपने पहले ही ओवर में बटलर को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलायी। फिर बुमराह ने अंदर आती आफकटर गेंद पर फिल सॉल्ट (05) को बोल्ड कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया।

बापू के सामने नहीं चले अंग्रेज
अक्षर ने अपने दूसरे ओवर में जॉनी बेयरस्टो को खाता भी नहीं खोलने दिया और बाहर जाती गेंद पर बोल्ड कर दिया जिससे इंग्लैंड ने पावरप्ले में 39 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद अक्षर ने मोईन अली (08) को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों स्टंप कराया। इन झटकों के बाद इंग्लैंड की टीम उबर ही नहीं सकी। सैम करन (02) आते ही कुलदीप यादव की फिरकी में फंसकर पगबाधा आउट हुए जिससे इंग्लैंड की आधी टीम 49 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी। इंग्लैंड ने 10 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 62 रन बना लिये थे जिससे उसे अगले 10 ओवर में 110 रन की दरकार थी। पर कुलदीप ने ब्रुक और जोर्डन को आउट कर इंग्लैंड की पूरे 20 ओवर खेलने की उम्मीद भी तोड़ दी।

ये भी पढ़ें: t20 wc ind vs eng: रोहित शर्मा ने हासिल किए कई मुकाम, एमएस धोनी-विराट कोहली को छोड़ दिया पीछे

#     

trending

View More