IND vs ENG: कोलकाता टी20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI घोषित, ब्रूक को नई जिम्मेदारी; मार्क वुड की हुई वापसी

IND vs ENG: कोलकाता टी20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI घोषित, ब्रूक को नई जिम्मेदारी; मार्क वुड की हुई वापसी

2 months ago | 5 Views

भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से 5 पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए मंगलवार को अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी। उभरते हुए स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह अब नए व्हाइट-बॉल उप-कप्तान होंगे। 25 वर्षीय ब्रूक ने 2022 में इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से अपनी अलग पहचान बनाई है।

जोस बटलर स्पेशलिस्ट बैटर

कोलकाता टी20 मैच में बेन डकेट और विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल साल्ट इंग्लैंड की ओर से पारी का आगाज करेंगे। तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर हैं। बटलर विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। हेड कोच ब्रेंड मैकुलम ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अनुभवी बटलर केवल एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में उतरेंगे। उप कप्तान ब्रूक चौथे स्थान पर आएंगे। उनके बाद ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल हैं। स्पिनर आदिल राशिद भी प्लेइंग इलेवन में हैं।

पेसर मार्क वुड की हुई वापसी

वहीं, तेज गेंदबाज मार्क वुड की वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच पिछले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप में खेला था। 35 वर्षीय पेसर चोटिल होने के कारण कई महीनों से बाहर था। वुड ने अगस्त 2024 के बाद से कोई मैच नहीं खेला। तब श्रीलंका टेस्ट सीरीज के दौरान उनकी कोहनी में स्टैस फ्रैक्चर का पता चला था। उन्होंने श्रीलंका के सामने पहले टेस्ट में गेंदबाजी की थी। मैच में उन्हें दाहिनी जांघ में भी चोट लगी थी। वुड के अलावा पेस अटैक में जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन हैं।

भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन डकेट, फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक (उपकप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

ये भी पढ़ें: 31 रनों पर मलेशिया को किया ढेर, वैष्णवी शर्मा ने ली हैट्रिक; Women's U19 World Cup 2025 का मैच 2.5 ओवर में जीता भारत

"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# भारतीय     # मोहम्मदशमी    

trending

View More