
IND vs ENG: अभिषेक ने तूफानी फिफ्टी जड़कर कोहली-राहुल को पछाड़ा, भारत ने की पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी
1 month ago | 5 Views
टीम इंडिया ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंग्लैंड को 7 विकेट से धूल चटाई। भारत ने 133 रनों का टारगेट 12.5 ओवर में चेज किया। बतौर ओपनर उतरे अभिषेक शर्मा ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 34 गेंदों में 5 चौकों और 8 छक्कों के दम पर 79 रन बनाए। उन्होंने महज 20 गेंदों में फिफ्टी कंप्लीट कर ली थी। अभिषेक का स्ट्राइक रेट 232.35 का रहा। उन्होंने अपनी पारी में कई रिकॉर्ड तोड़े। 24 वर्षीय क्रिकेटर ने विराट कोहली और केएल राहुल को भी पछाड़ा।
अभिषेक ने जड़ी दूसरी सबसे तेज फिफ्टी
दरअसल, अभिषेक टी20 इंटरनेशनल में 200+ स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 50 प्लस पारियां खेलने वाले भारतीय प्लेयर्स की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अभी तक तीन ऐसी पारियां खेली हैं। वहीं, कोहली, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने दो-दो बार यह कमाल किया। अभिषेक सबसे छोटे फॉर्मेट में एक सेंचुरी और दो अर्धशतक लगा चुके हैं। अभिषेक ने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टी20 मैचों में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी जड़ी है। उन्होंने केएल राहुल को पीछा छोड़ा, जिन्होंने 2018 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के विरुद्ध फिफ्टी लगाई। टॉप पर युवराज सिंह (12 गेंद) हैं।
T20I में भारत के लिए 200+ स्ट्राइक रेट से सबसे अधिक 50 प्लस स्कोर
10- सूर्यकुमार यादव
5 - युवराज सिंह
4 - रोहित शर्मा
4- केएल राहुल
3- यशस्वी जयसवाल
3 - अभिषेक शर्मा*
2-विराट कोहली
2- श्रेयस अय्यर
2- संजू सैमसन
2-तिलक वर्मा
इस मामले में रोहित शर्मा से पीछे अभिषेक
अभिषेक ने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए संयुक्त रूप से चौथी सबसे तेज फिफ्टी जमाई है। युवराज सिंह ने दो बार जबकि अक्षर पटेल ने एक बार 20 गेंदों में पचासा बनाया है। गौतम गंभीर, रोहित शर्मा 19-19 और सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल ने 18-18 गेंदों में फिफ्टी बनाई। अभिषेक ने अपनी पारी 86.07 प्रतिशत रन यानी 79 में से 68 बाउंड्री के जरिए बटोरे। उनसे ज्यादा बाउंड्री के जरिए रन रोहित ने बटोरे हैं। रोहित ने 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में 91.53 प्रतिशत रन बाउंड्री की बदौलत बनाए। उन्होंने 118 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 75 प्लस रन बाउंड्री से आए।
भारत ने की पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी
भारतीय टीम ने कोलकाता में इंग्लैंड को रौंदकर पाकिस्तान के एक रिकॉर्ड की बराबरी की है। भारत बतौर फुल मेंबर नेशन T20I में एक वेन्यू पर लगातार सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाला संयुक्त रूप से दूसरा देश है। भारत ने कोलकाता में 2016 से 2025 तक लगातार सात मैच अपने नाम किए हैं। पाकिस्तान ने कराची के मैदान पर 2008 से 2021 तक लगातार सात टी20 मैच जीतने का कारनामा अंजाम दिया। भारत और पाकिस्तान से आगे इंग्लैंड टीम है। इंग्लैंड ने कार्डिफ में 2010 से 2021 तक लगातार आठ टी20 मैच जीते हैं। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टी20 सीरीज का दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई में होगा।
ये भी पढ़ें: रणजी में भी नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला, गिल-जायसवाल ने भी बढ़ाया गंभीर का सिरदर्द
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# विराट कोहली # शुभमन गिल # रविचंद्रन अश्विन