IND vs BAN: 11वें टेस्ट में ही यशस्वी ने की सहवाग की बराबरी, कोई और भारतीय नहीं इस लिस्ट में

IND vs BAN: 11वें टेस्ट में ही यशस्वी ने की सहवाग की बराबरी, कोई और भारतीय नहीं इस लिस्ट में

2 months ago | 5 Views

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम इंडिया ने 2-0 से क्लीनस्वीप कर लिया है। भारत की इस जीत में जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल भी रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में पचासा ठोका। यशस्वी ने दोनों पारियों में 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से पचासा ठोका और इस तरह से उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के क्लब में एंट्री मार ली। भारत की ओर से सहवाग इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से पचासा लगाया है। जायसवाल ने महज अपने 12वें टेस्ट मैच में ही इस क्लब में एंट्री मार ली है, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे धाकड़ टेस्ट बैटर्स भी नहीं घुस पाए हैं। वीरेंद्र सहवाग की बात करें तो उन्होंने यह कारनामा 2011 में किया था, दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में सहवाग ने 46 गेंद पर 55 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 55 गेंदों पर 55 रन बनाए थे। 

यशस्वी की बात करें तो उन्होंने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में 51 गेंदों पर 72 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 45 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए थे। जायसवाल ने इसके अलावा 2024 में कुल 929 रन बना लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में 23 साल के होने से पहले एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उन्होंने सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है। भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 23 साल के होने से पहले एक साल में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम दर्ज था। गावस्कर ने 1971 में कुल 918 रन बनाए थे।

टेस्ट मैच की बात करें तो मैच के पहले दिन बांग्लादेश ने 35 ओवर में तीन विकेट पर 107 रन बनाए थे। इसके बाद तीसरे दिन तक कोई खेल ही नहीं हो पाया। दो दिन बारिश और गीली आउटफील्ड के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। चौथे और पांचवें दिन के खेल में टीम इंडिया ने पहले बांग्लादेश को 233 रनों पर ऑलआउट किया, फिर 9 विकेट पर 285 रनों पर पारी घोषित की और फिर बांग्लादेश को 146 रनों पर समेट कर जीत के लिए जरूरी 95 रन तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिए।

ये भी पढ़ें: WTC Points Table में टीम इंडिया की बादशाहत को कोई खतरा नहीं, हारने के बाद बांग्लादेश की टीम का हुआ बुरा हाल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More