IND vs BAN: कानपुर की पिच का कैसा रहेगा मिजाज? क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल

IND vs BAN: कानपुर की पिच का कैसा रहेगा मिजाज? क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल

1 month ago | 14 Views

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कल यानी 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है। चेन्नई में सीरीज का पहला मैच जीत चुकी टीम इंडिया की नजरें दूसरे मुकाबले को भी जीतकर मेहमानों का सूपड़ा साफ करने पर होगी। दूसरे टेस्ट की पिच को देखते हुए रोहित शर्मा प्लेइंग XI में कुछ बदलाव कर सकते हैं, वहीं आगामी दिनों में कानपुर का मौसम भी खराब रहने वाला है। आईए इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरे टेस्ट से पहले दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट और हेड टू हेड पर एक नजर डालते हैं।

कानपुर टेस्ट में कैसी होगी प्लेइंग XI-

रोहित शर्मा और भारतीय टीम मैनेजमेंट अगर कानपुर में पारंपरिक काली मिट्टी वाली पिच का चयन करते हैं तो हम भारतीय प्लेइंग XI में एक अतिरिक्त स्पिनर को देख सकते हैं। आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के अलावा कुलदीप यादव एक्शन में नजर आ सकते हैं। ऐसे में आकाशदीप या मोहम्मद सिराज में से किसी एक का पत्ता कटेगा। वहीं अगर पिच चेन्नई जैसी होती है तो प्लेइंग XI में मुश्किल ही कोई बदलाव होगा। बांग्लादेश की टीम में भी पिच को देखते हुए बदलाव हो सकते हैं, वहीं शाकिब अल हसन का खेलना या ना खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। पहला टेस्ट भी वह चोट के साथ खेले थे।

भारत की संभावित XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, आकाश दीप/मोहम्मद। सिराज।

बांग्लादेश की संभावित XI: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (डब्ल्यू), मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा।

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश कानपुर वेदर-

कानपुर टेस्ट का आगाज 27 सितंबर से होने जा रहा है, वहीं 1 अक्टूबर को इस मैच का आखिरी दिन होगा। वेदर रिपोर्ट के अनुसार मैच के दिन बारिश होने की संभावना अधिक है। 27 सितंबर को कानपुर में बारिश होने की संभावना सबसे अधिक 93 प्रतिशत है, जबकि अगले दो दिन यानी 28 और 29 सितंबर को बारिश होने के चांसेस क्रमश: 80 और 59 प्रतिशत है। अगर पहले दिन का खेल बारिश की वजह से धुलता है तो आखिरी दो दिन में मुकाबले का नतीजा निकाल पाना मुश्किल होगा।

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश कानपुर पिच रिपोर्ट

रिपोर्ट्स के अनुसार कानपुर पिच क्यूरेटरों ने रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट को दूसरे टेस्ट के लिए दो पिच तैयार करके दी है। एक काली मिट्टी की और दूसरी लाल मिट्टी की। काली मिट्टी वाली पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होगी और गेंद रुक कर आएगी। हालांकि पहले दो दिन बैटिंग के लिए अच्छे रहेंगे। वहीं लाल मिट्टी की पिच चेन्नई जैसे खेलेगी। शुरुआती दो दिनों में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहेगा। अब देखने वाली बात यह है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी किस पिच को चुनती है।

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश हेड टू हेड

भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें 12 मुकाबले जीतकर भारत ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। वहीं बचे दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज तक भारत को नहीं हरा पाया है। वहीं कानपुर के मैदान पर यह दोनों टीमों की पहली भिड़ंत होने वाली है।

कानपुर में टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बात करें तो, अभी तक खेले 23 मुकाबलों में भारत 3 ही हारा है, जबकि 7 बार जीत दर्ज की है। 13 मुकाबले भारत ने इस मैदान पर ड्रॉ खेले हैं।

ये भी पढ़ें: MI, RCB से लेकर CSK तक…किन 5 प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं टीमें; देखें लिस्ट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More