IND vs BAN: कानपुर टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ने से WTC पॉइंट्स टेबल पर क्या पड़ेगा असर? यहां समझें

IND vs BAN: कानपुर टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ने से WTC पॉइंट्स टेबल पर क्या पड़ेगा असर? यहां समझें

2 months ago | 5 Views

IND vs BAN WTC Points Table: इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन खराब मौसम की वजह से समय से पहले समाप्त कर दिया गया, वहीं दूसरे दिन भी बारिश विलन बनी हुई है। ऐसे में फैंस के जहन में यह सवाल चल रहा है, अगर कानपुर टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ता है तो इसका डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल पर क्या असर पड़ेगा? बता दें, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया फिलहाल पहले तो बांग्लादेश 6ठे पायदान पर है।

डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में भारत 71.67 अंकों के साथ टॉप पर है, तो वहीं बांग्लादेश के खाते में 39.29 प्रतिशत अंक है। अगर इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहता है तो इसमें बांग्लादेश से ज्यादा भारत को नुकसान है।

दरअसल, भारत यह टेस्ट मैच जीतने का प्रबल दावेदार है। ऐसे में कानपुर टेस्ट ड्रॉ होने से भारत को बांग्लादेश के साथ अंक शेयर करने पड़ेंगे। बता दें, टेस्ट मैच ड्रॉ होने से दोनों टीमों में 4-4 अंक बांटे जाते हैं, वहीं जीतने वाली टीम को 12 अंक मिलते हैं।

अगर भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहता है तो टीम इंडिया के खाते में 68.18 प्रतिशत अंक ही रह जाएंगे, वहीं अगर टीम इंडिया यह मैच जीतती है तो उनके 74.24 प्रतिशत अंक हो जाएंगे। ऐसे में ड्रॉ होने से भारत को काफी नुकसान होगा।

वहीं बात बांग्लादेश की करें तो, कानपुर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद उनके खाते में 38.54 प्रतिशत अंक रह जाएंगे। वहीं अगर टीम को जीत मिलती है तो 46.87 अंक हो जाएंगे। बांग्लादेश इस जीत के साथ टॉप-4 में अपनी जगह बना सकती है। हालांकि इसके चांसेस काफी कम है।

इस वजह से अगर कानपुर टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ रहता है तो भारत को नुकसान होगा। वहीं उनकी फाइनल की उम्मीदों को भी झटका लगेगा। भारत को फाइनल से पहले 9 टेस्ट मैच और खेलने हैं जिसमें से कम से कम टीम इंडिया को 5 मुकाबले जीतने होंगे। बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड को खिलाफ 3 तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर पर 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश के खिलाफ फेवरेट मानी जा रही टीम इंडिया का अगर दूसरा टेस्ट बारिश की वजह से धुलता है तो इससे भारत का आगे का सफर मुश्किल हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका का डॉन ब्रैडमैन बना ये बल्लेबाज, टेस्ट क्रिकेट में औसत पहुंचा 91 के पार

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More