IND vs BAN: सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर विराट कोहली की नजरें, कानपुर में रचा जाएगा इतिहास?

IND vs BAN: सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर विराट कोहली की नजरें, कानपुर में रचा जाएगा इतिहास?

14 hours ago | 5 Views

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी शुक्रवार, 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में विराट कोहली की नजरें सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगी। चेन्नई टेस्ट में फ्लॉप रहने के बाद विराट कोहली कानपुर में वापसी करना चाहेंगे। किंग कोहली अगर दूसरे टेस्ट में 35 रन बनाते हैं तो वह अपने इंटरनेशनल करियर में 27 हजार रन का जादुई आंकड़ा छू लेंगे। विराट कोहली इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बनेंगे। अगर कानपुर में विराट ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। मास्टर ब्लास्टर ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 623 पारियां ली थी, वहीं विराट कोहली ने अभी तक अपने करियर में खेली 593 पारियों में 53.18 की लाजवाब औसत के साथ 26,965 रन बनाए हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

सचिन तेंदुलकर- 34,357

कुमार संगाकारा- 28,016

रिकी पोंटिंग-27,483

विराट कोहली- 26,965

पहले टेस्ट में फ्लॉप रहे थे विराट कोहली

चेन्नई में खेले गए इंडिया वर्सेस बांग्लादेश के पहले टेस्ट में विराट कोहली फ्लॉप रहे थे। पहली पारी में 6 तो दूसरी पारी में वह 17 ही रन बनाने में कामयाब रहे थे। हालांकि वह मैच भारत 280 रनों के बड़े अंतर से जीता था। कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में विराट कोहली की नजरें फॉर्म में वापसी करने पर होगी।

ये भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट से पहले क्या टूट गया शाकिब अल हसन का हौसला? बोले- पिच मसला नहीं, भारत को भारत में…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More