IND vs BAN : विश्व कप में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने विराट कोहली, बना दिए 3000 से ज्यादा रन

IND vs BAN : विश्व कप में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने विराट कोहली, बना दिए 3000 से ज्यादा रन

13 days ago | 8 Views

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार को एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह आईसीसी मेन्स विश्व कप में 3000 रन पूरा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के 47वें मुकाबले के दौरान ये उपलब्धि हासिल की। विराट कोहली ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में 28 गेंद में 37 रन की पारी खेली। कोहली ने अपनी पारी के दौरान तीन छक्के और एक चौका लगाया।  पिछले कुछ मैचों में विराट उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे। 

आईसीसी टी20 विश्व कप के इतिहास में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 32 मैचों में 1207 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 63.52 और स्ट्राइक रेट 129.78 का रहा। उन्होंने 14 अर्धशतक लगाए हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 89 रन है। विराट कोहली ने 2014 और 2016 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीता। 2014 में उन्होंने 6 मैचों में 319 रन बनाए।

टी20 विश्व कप 2024 में विराट कोहली ने पांच मैचों में 66 रन बनाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 37 रहा है। 50 ओवर के विश्व कप में भी कोहली का जलवा रहा है। वह टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने 37 मैचों और 37 पारियों में 59.83 की औसत और 88.20 की स्ट्राइक रेट से 1,795 रन बनाए हैं। उनके विश्व कप करियर में पांच शतक और 12 अर्द्धशतक हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 117 रहा है।

विराट कोहली का विकेट मिलते ही खुशी से झूम उठे बांग्लादेशी खिलाड़ी, जश्न मनाने का वीडियो हुआ वायरल

विराट कोहली ने 69 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 67 पारियों में 61.26 की औसत से 3,002 रन बनाए हैं। उन्होंने पांच शतक और 26 अर्द्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 117 रन रहा है। भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर आठ चरण के ग्रुप एक मैच में पांच विकेट पर 196 रन बनाए। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 27 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों से नाबाद 50 रन बनाए। विराट कोहली ने 37, ऋषभ पंत ने 36 और शिवम दुबे ने 34 ने रन की पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से तंजीम हसन साकिब ने 32 जबकि रिशाद हुसैन ने 43 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें: ऐसा सेल्फलेस प्लेयर नहीं देखा...रोहित शर्मा की तारीफ में ऐसा क्यों बोल पड़े नवजोत सिंह सिद्धू 

#     

trending

View More