IND vs BAN: सरफराज खान समेत तीन खिलाड़ी भारतीय टीम से हुए रिलीज, आखिर क्या है माजरा?

IND vs BAN: सरफराज खान समेत तीन खिलाड़ी भारतीय टीम से हुए रिलीज, आखिर क्या है माजरा?

1 month ago | 5 Views

भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा और आखिर टेस्ट मैच खेला जा रहा है। कानपुर टेस्ट के चौथे दिन यानी सोमवार को तीन खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है। रिलीज किए गए प्लेयर्स में बल्लेबाज सरफराज खान, विकेटकीपर ध्रुव जुरेल और तेज गेंदबाज यश दयाल का नाम शामिल है। तीनों को ईरानी कप मैच में हिस्सा लेने के लिए रिलीज किया गया है, जो एक से पांच अक्टूबर तक लखनऊ में आयोजित होगा। ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया की मुंबई से भिड़ंत होगी। मुंबई रणजी ट्रॉफी चैंपियन है।

बता दें कि सरफराज, जुरेल और दयाल कानपुर टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। तीनों को पहले टेस्ट में भी खेलने का मौका नहीं मिला था। भारत ने कानपुर टेस्ट में दबदबा बना रखा है। चौथे दिन स्टंप्स के समय बांग्लादेश का दूसरी पारी में स्कोर 26/2 था। बांग्लादेश ने पहली पारी में 233 रन बनाए। वहीं, भारत ने पहली पारी 9 विकेट पर 285 रन बनाकर घोषित की। भारत को 52 रनों की बढ़त मिली। मैच में बारिश और खराब आउटफील्ड के कारण दो दिन खेल नहीं हो सका था। हालांकि, पांचवें और अंतिम दिन रिजल्ट निकलने की उम्मीद दिख रही है। 

सरफराज ईरानी कप में मुंबई के लिए खेलेंगे, जिसकी कमान अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के हाथों में है। जुरेल और दयाल रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से मैदान पर उतरेंगे। रेस्ट ऑफ इंडिया की बागडोर ऋतुराज गायकवाड़ संभालेंगे। सरफराज के भाई मुशीर खान ईरानी कप में नहीं खेलेंगे। ऑलराउंडर मुशीर का हाल ही में कार एक्सीडेंट हो गया था। वह ईरानी कप के लिए आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे और कार डिवाडर से टकराकर पलट गई। उनकी गर्दन में फ्रैक्चर है। मुशीर को वापसी करने में कई महीने लग लग सकते हैं।

 

सर्जरी से उबरने के बाद ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ईरानी कप से प्रथम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी करेंगे। वह मुंबई के लिए खेलेंगे, जिसमें श्रेयस अय्यर भी हैं। विकेटकीपर ईशान किशन रेस्ट ऑफ इंडिया का हिस्सा हैं। उन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में शतक बनाया और घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए अपनी उत्सुकता दिखाई है। किशन को घरेलू क्रिकेट खेलने के बीसीसीआई के निर्देश की अनदेखी करने के कारण पिछले सत्र में केंद्रीय अनुबंध नहीं दिया गया था।

रेस्ट ऑफ इंडिया: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर।

मुंबई की टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अधात्राव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, हिमांशु सिंह , शारदुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनैद खान, रॉयस्टन डियाज।

ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर फिर क्रिकेट के मैदान पर बिखेरेंगे जलवा, इस लीग में खेलेंगे; पुरानी जंग को लेकर बेकरार

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More