IND vs BAN: रस्सी जल गई पर बल नहीं गया, बांग्लादेशी कप्तान ने अब सूर्या ब्रिगेड को ललकारा; कहा- मैच के दिन जो…

IND vs BAN: रस्सी जल गई पर बल नहीं गया, बांग्लादेशी कप्तान ने अब सूर्या ब्रिगेड को ललकारा; कहा- मैच के दिन जो…

8 hours ago | 5 Views

बांग्लादेश के कप्तान शंटो नजमुल हुसैन ने शुक्रवार को कहा कि उनकी नए लुक वाली टीम टेस्ट सीरीज में मिली हार को भुलाकर भारत के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में आक्रामक क्रिकेट खेलेगी। भारत ने टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से शिकस्त दी थी। टी20 सीरीज रविवार को ग्वालियर में नए श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगी।

'हम टी20 सीरीज जीतना चाहते हैं'

शंटो ने ग्वालियर में पत्रकारों से कहा, ''सच कहूं तो हम इस सीरीज को जीतना चाहते हैं। हम आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते हैं। अगर आप पिछले विश्व कप में हमारे प्रदर्शन को देखें तो हमारे पास सेमीफाइनल में खेलने का अच्छा मौका था लेकिन हम चूक गए। पर यह एक नई टीम है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि सभी खिलाड़ी यहां अच्छा क्रिकेट खेलेंगे।'' बांग्लादेश के कप्तान ने कहा कि वह टेस्ट सीरीज में अपनी टीम के प्रदर्शन के बारे में नहीं सोचेंगे।

'जो अच्छा खेलेगा, वो ही मैच जीतेगा'

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि हमने टेस्ट में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दिखाया। हम इस बारे में नहीं सोच रहे हैं कि हमने पहले क्या किया है। पर यह हमारे लिए अहम सीरीज है और हम सभी जानते हैं कि टी20 का खेल पूरी तरह से अलग होता है। यह मैच के दिन जो अच्छा खेलेगा, वो ही मैच जीतेगा।’’ भारत और बांग्लादेश दोनों की टीमें नए रूप में मैदान पर उतरेंगी युवा खिलाड़ी शामिल होंगे।

'विकेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं'

भारत की टीम पूरी तरह से नई होगी जिसकी अगुआई सूर्यकुमार यादव करेंगे जबकि बांग्लादेश की टी20 टीम में केवल पांच खिलाड़ी होंगे जो टेस्ट टीम का भी हिस्सा थे। शंटो ने कहा कि सीरीज का पहला मैच नए मैदान पर है तो पिच का बर्ताव अनुमान लगाने जैसा ही रहेगा। उन्होंने कहा, ''हम जानते हैं कि यह बहुत अलग मैदान है। नया मैदान है और हमें विकेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन हमने पिछले कुछ दिनों में अभ्यास सत्र किए और हमने यह पता लगाने की कोशिश की कि विकेट कैसा बर्ताव करेगा।''

ये भी पढ़ें: T20 WC में पहला ही मैच हारने पर हरमनप्रीत कौर का छलका दर्द, कहा- ऐसी शुरुआत की उम्मीद नहीं थी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More