IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए कानपुर पहुंची टीम इंडिया, कोहली ने लूटी महिफल, गिल के साथ नजर आए रोहित

IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए कानपुर पहुंची टीम इंडिया, कोहली ने लूटी महिफल, गिल के साथ नजर आए रोहित

2 months ago | 24 Views

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। भारत ने चेन्नई में आयोजित पहले मैच में बांग्लादेश को 280 रनों से शिकस्त दी। सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार (27 सितंबर) से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है। दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया मंगलवार को कानपुर पहुंच गई। भारतीय खिलाड़ियों का होटल पहुंचे पर जोरदार स्वागत हुआ। भारतीय खिलाड़ियों के एयरपोर्ट से निकलने से लेकर होटल पहुंचने की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने महफिल लूट ली।

दरअसल, कोहली अलग ही अंदाज में दिखे। वह विकेटकीपर ऋषभ पंत और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ एयरपोर्ट से निकले। पंत का चेन्नई में बल्ला बोला था। उन्होंने दिसंबर 2022 के बाद टेस्ट में वापसी करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली थी। बता दें कि गंभीर की बतौर हेड कोच यह पहली टेस्ट सीरीज है। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ साथ नजर आए। गिल ने भी चेन्नई में सेंचुरी ठोकी थी। हालांकि, कोहली और रोहित पहले टेस्ट में धमाल नहीं मचा सके थे। दोनों कानपुर में लय में लौटने की फिराक में होंगे।

भारतीय टीम बुधवार से ग्रीन पार्क में अभ्यास करेगी। टीम को शहर के एकमात्र तीन सितारा होटल लैंडमार्क में ठहराया गया है। अरसे बाद ग्रीनपार्क पर टेस्ट मैच के आयोजन को लेकर कानपुर के क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। अपने पसंदीदा क्रिकेट सितारों की एक झलक पाने के लिये क्रिकेट प्रशंसकों की भीड़ होटल के बाहर दोपहर से ही जम गयी। सुरक्षा के लिहाज से हालांकि पुलिस प्रशंसकों को धकियाते दिखाई दी। होटल में क्रिकेट सितारों का स्वागत तिलक लगा कर किया गया।

ये भी पढ़ें: ENG vs AUS: स्टीव स्मिथ के साथ ये क्या हो गया? बाउंड्री मिलते-मिलते गंवा बैठे विकेट- VIDEO

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More