IND vs BAN: सूर्यकुमार यादव ने इन 2 मैच विनर खिलाड़ियों की दिल खोलकर की तारीफ, बोले- मैं जैसा चाहता था…

IND vs BAN: सूर्यकुमार यादव ने इन 2 मैच विनर खिलाड़ियों की दिल खोलकर की तारीफ, बोले- मैं जैसा चाहता था…

2 months ago | 5 Views

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने बुधवार, 9 अक्टूबर की रात बांग्लादेश को दूसरे टी20 में 86 रनों से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। भारत की इस जीत के बाद कप्तान काफी खुश नजर आए और उन्होंने नीतिश रेड्डी व रिंकू सिंह की दिल खोलकर तारीफ की। पावरप्ले में 41 के स्कोर पर तीन विकेट खोने के बाद टीम इंडिया मुश्किल में थी, तब इन दोनों युवाओं ने रन बनाने का जिम्मा उठाया। नीतिश और रिंकू के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई और दोनों ने मिलकर 108 रन जोड़े। यह पार्टनरशिप भारत के लिए निर्णायक साबित हुई। नीतिश रेड्डी ने 34 गेंदों पर 4 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 74 तो रिंकू सिंह ने 29 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली।

भारत की बांग्लादेश पर 86 रनों की जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव बोले, “मैं ऐसी ही परिस्थिति चाहता था, चाहता था कि मेरे बल्लेबाज (5,6,7) ऐसे स्थिति में हों। मैं उन दोनों (रिंकू और नीतीश) के लिए खुश हूं। उन्होंने बिल्कुल वैसी ही बल्लेबाजी की जैसी मैं चाहता था। आपको वहां जाकर अपनी क्षमता दिखानी होगी। बस जर्सी बदल जाती है, बाकी सब वही रहता है।”

बैटिंग के अलावा भारत ने बॉलिंग में भी कमाल दिखाया। सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 में 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमें सभी को कम से कम 1-1 विकेट मिला।

इतने बॉलिंग ऑप्शन पर कप्तान बोले, “मैं देखना चाहता था कि अलग-अलग गेंदबाज अलग-अलग परिस्थितियों में क्या कर सकते हैं। क्या वे मुझे मुश्किल ओवर दे सकते हैं। कभी हार्दिक गेंदबाजी नहीं करेंगे, कभी वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी नहीं करेंगे। मैं देखना चाहता था कि दूसरे खिलाड़ियों के पास क्या है, मैं इससे वाकई खुश हूं। यह उनका (नीतीश) दिन था, मैंने सोचा कि उन्हें इसका लुत्फ उठाने दें और इसे बड़ा बनाएं।”

बता दें, भारत ने पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 222 रनों का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में मेहमान टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 135 ही रन बना पाई। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर को हैदराबाद में है।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका को रौंदकर भारत ने वुमेंस T20 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग, बढ़ी सेमीफाइनल की उम्मीदें

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More