IND vs BAN: सुनील गावस्कर ने मोमिनुल के विकेट का क्रेडिट दिया रोहित को, ऐसे बुना था जाल

IND vs BAN: सुनील गावस्कर ने मोमिनुल के विकेट का क्रेडिट दिया रोहित को, ऐसे बुना था जाल

1 month ago | 5 Views

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। पहले तीन दिन जो हाल था, उसे देखकर कहीं से नहीं लग रहा था कि इस मैच का कोई रिजल्ट आ पाएगा, लेकिन भारतीय टीम ने जिस तरह से आखिरी के दो दिनों में अभी तक खेल दिखाया, उसने इस मैच को काफी ज्यादा रोमांचक बना दिया है। इसका काफी हद तक क्रेडिट कप्तान रोहित शर्मा को भी दिया जाना चाहिए। टीम इंडिया के सीनियर बैटर केएल राहुल ने पांचवें दिन के खेल से पहले बताया कि पहली पारी में टीम इंडिया जब बैटिंग के लिए उतरी थी, तो कप्तान रोहित का मैसेज बिल्कुल साफ था कि विकेट गिरे इससे मतलब नहीं बस जो बचा हुआ समय है, उसमें हम जो-जो कर सकते हैं करेंगे। मैच के पांचवें दिन आर अश्विन ने बांग्लादेश के स्टार बैटर मोमिनुल हक को आउट किया, जिन्होंने बांग्लादेश की पहली पारी में शतक लगाया था और अंत तक नॉटआउट रहे थे।

विकेट तो अश्विन के खाते में गया, लेकिन इसका क्रेडिट भी रोहित को मिल रहा है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, ‘रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी, वह इसका क्रेडिट पूरी तरह से डिजर्व करते हैं। मोमिनुल हक के लिए लेग स्लिप रखना, जो स्वीप शॉट काफी ज्यादा खेलते हैं।’

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में पहले दिन महज 35 ओवर का खेल हो पाया था, इसके बाद अगले दो दिन एक ओवर का भी मैच नहीं हो पाया था। इस तरह से ढाई दिन से ज्यादा समय तो इस टेस्ट मैच का बेकार चला गया था। बचे हुए दो दिन में रिजल्ट आने की उम्मीद कम थी, लेकिन भारत ने पहले तो बांग्लादेश को 233 रनों पर समेटा फिर महज 34.4 ओवर में 9 विकेट पर 285 रनों पर पारी घोषित कर दी। दूसरी पारी में भारत ने 94 रनों तक बांग्लादेश के सात विकेट निकाल लिए हैं। इस टेस्ट मैच में अभी भी करीब 76 ओवर का मैच बचा है। भारत ने मजबूती से जीत की ओर कदम बढ़ाए हैं।

ये भी पढ़ें: क्या टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर हो गया फैसला? चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर BCCI ने दिया अहम अपडेट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More