IND vs BAN: जसप्रीत बुमराह की वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी के आगे शादमान इस्लाम खा गए गच्चा; वीडियो वायरल

IND vs BAN: जसप्रीत बुमराह की वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी के आगे शादमान इस्लाम खा गए गच्चा; वीडियो वायरल

3 months ago | 25 Views

जसप्रीत बुमराह को वर्ल्ड क्लास गेंदबाज क्यों कहा जाता है इसका उदहारण उन्होंने चेन्नई में जारी इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट में एक बार फिर दिया। 376 रनों पर भारतीय पारी के सिमटने के बाद बांग्लादेश की पारी का आगाज करने उतरे शादमान इस्लाम को बुमराह ने पहले ही ओवर में अपना शिकार बनाया। शादमान का विकेट उन्हें किस्मत के भरोसे नहीं मिला, बल्कि इसके लिए उन्होंने मेहनत की थी। बांग्लादेशी बल्लेबाज को बुमराह ने सेट कर पवेलियन की राह दिखाई।

पारी का पहला ओवर लेकर आए बुमराह ने ओवर की शुरुआत ओवर द विकेट से की थी। पहली पांच गेंदों पर शादमान इस्लाम को परेसान करने के बाद बुमराह ओवर द विकेट आए और ओवर की आखिरी गेंद पर बांग्लादेशी बल्लेबाज का शिकार किया। शादमान को लगा कि पहली पांच गेंदों की तरह ये गेंद भी विकेट से दूर जाएगी, मगर इस बार ऐसा नहीं हुआ। गेंद सीधा विकटे में जा घुसी।

बुमराह की इस जादुई गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है-

खबर लिखे जाने तक चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन का लंच ब्रेक हो गया है। बांग्लादेश ने 26 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए हैं। जसप्रीत बुमराह को इस दौरान 1 तो आकाशदीप को दो सफलताएं मिली। भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे।

टीम इंडिया ने दूसरे दिन की शुरुआत 6 विकेट के नुकसान पर 339 रनों से की थी। दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सके और 37 रन जोड़कर शेष चार विकेट गंवा बैठे। आर अश्विन ने 113 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। वहीं रविंद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जड़े।

बांग्लादेश पाकिस्तान के बाद हसन महमूद का भारत में भी पंजा, ऐसा करने वाले पहले बांग्लादेशी बने

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More