IND vs BAN: कानपुर में रोहित की बैटिंग देखकर लगा टी20… क्या बोल गए सूर्यकुमार यादव
1 month ago | 5 Views
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। रोहित ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था और इसके बाद सूर्या को टी20 टीम की कमान सौंपी गई। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के समय हार्दिक पांड्या उप-कप्तान थे, लेकिन बावजूद इसके उन्हें कप्तान ना बनाकर सूर्या को नया टी20 कप्तान बनाया गया। सूर्या की कप्तानी में इसके बाद टीम इंडिया ने श्रीलंका में टी20 सीरीज जीती और बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 1-0 से आगे है। तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाना है। सीरीज के दूसरे टी20 इंटनेशनल मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने रोहित की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं।
जियो सिनेमा पर रोहित शर्मा से कप्तानी में ली गई सीख के बारे में बात करते हुए सूर्या ने कहा, ‘रोहित शर्मा जिस तरह से कानपुर टेस्ट मैच में बैटिंग कर रहे थे, लग रहा था कि टी20 सीरीज तभी शुरू हो गई थी। यह परफेक्ट रोहित शर्मा स्टाइल का अप्रोच था, ढाई दिन का खेल खराब होने के बाद बहुत कम ही ऐसी टीमें हैं, जो रिजल्ट निकाल सकती हैं, लेकिन जिस तरह से टीम इंडिया ने कानपुर टेस्ट जीता यह कप्तानी और लीडरशिप का प्रमाण था। रोहित शर्मा की कप्तानी से मैंने बहुत कुछ सीखा है, और उम्मीद करता हूं कि मैं अपनी कप्तानी में उन चीजों को इस्तेमाल कर पाऊंगा।’
अपने टी20 कप्तानी के रोल को लेकर सूर्या ने कहा, ‘मैं इस नए रोल का पूरा लुत्फ उठा रहा हूं, टीम इंडिया के कोच और साथी खिलाड़ियों ने मिलकर मेरा काम और भी आसान कर दिया है। मैं अपनी नई जिम्मेदारियों को लेकर काफी पॉजिटिव महसूस कर रहा हूं। वहीं मैं नहीं चाहता कि कप्तानी मेरा अपना कैरेक्टर बदल दे, तो मैं वैसे ही खेलते रहना चाहता हूं, जैसा मैं बिना कप्तानी के खेलता था। तो ऑन द फील्ड और ऑफ द फील्ड मैं वैसे ही बना रहना चाहता हूं।’
ये भी पढ़ें: कानपुर टेस्ट में स्वीप शॉट को लेकर क्यों अश्विन ने चिढ़ाया था विराट कोहली को, खुद बताया
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !