IND vs BAN: चेन्नई टेस्ट में रोहित ब्रिगेड की जीत तय! बांग्लादेश का ये रिकॉर्ड भारतीय फैंस को करेगा गदगद

IND vs BAN: चेन्नई टेस्ट में रोहित ब्रिगेड की जीत तय! बांग्लादेश का ये रिकॉर्ड भारतीय फैंस को करेगा गदगद

2 hours ago | 5 Views

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन यानी शनिवार को मेजबान भारत ने बांग्लादेश के सामने 515 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया ने दूसरी पारी 287/4 के स्कोर पर घोषित की। भारत ने पहली पारी में 376 जुटाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम महज 149 रन पर सिमटी। बांग्लादेश टीम का 400 प्लस के लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। बांग्लादेश का यह रिकॉर्ड भारतीय फैंस को गदगद कर देगा।

बांग्लादेश को टेस्ट क्रिकेट में 21वीं बार 400 प्लस रन का लक्ष्य मिला है। बांग्लादेश ने पिछले 20 मौकों पर कभी जीत हासिल नहीं की। बांग्लादेश को 400 प्लस का टारगेट चेज करते हुए 19 मर्तबा हार का मुंह देखना पड़ा है जबकि एक मैच ड्रॉ पर छूटा। यही वजह है कि चेन्नई टेस्ट में रोहित ब्रिगेड की जीत लगभग तय मानी जा रही है। पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में धूल चटाकर आई बांग्लादेश की हालत खस्ता है। हालांकि, भारतीय टीम बड़ा लक्ष्य देने के बावजूद बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी।

तीसरे दिन तीन विकेट पर 81 रन से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी की। गिल ने 176 गेंदों में नाबाद 119 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और चार सिक्स शामिल हैं। यह उनके टेस्ट करियर का पांचवां शतक है। टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले पंत ने 128 गेंदों में 109 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 4 सिक्स मारे। पंत ने 124 गेंदों में छठी टेस्ट सेंचुरी जमाई।

पंत ने एक बड़ा कमाल किया है। उन्होंने किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक के महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पंत दिसंबर 2022 के बाद टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उन्हें कार हादसे के बाद लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। उन्होंने जून में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। पंत को अब टेस्ट में मौका मिला तो गर्दा उड़ा दिया।

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने BAN के खिलाफ शतक जड़ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन-कोहली के अनोखे क्लब में हुए शामिल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More