IND vs BAN Playing XI: सूर्या-गंभीर को प्लेइंग XI के लिए करनी होगी माथापच्ची, 2 खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

IND vs BAN Playing XI: सूर्या-गंभीर को प्लेइंग XI के लिए करनी होगी माथापच्ची, 2 खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

2 months ago | 5 Views

Team India Playing XI vs Bangladesh- भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जाना है। इस मैच की प्लेइंग XI को लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर को काफी माथापच्ची करनी होगी। बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान किया था। इन 15 में से किन 11 खिलाड़ियों को पहले मुकाबले में मौका मिलेगा ये देखने वाली बात होगी। बता दें, सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय स्क्वॉड में एक बदलाव हुआ है, चोटिल शिवम दुबे की जगह तिलक वर्मा को स्क्वॉड में जगह मिली है। आईए बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग XI पर एक नजर डालते हैं-

जैसा कि कप्तान सूर्यकुमार यादव मैच से एक दिन पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि अभिषेक शर्मा के साथ पारी का आगाज संजू सैमसन करेंगे। इसके बाद नंबर तीन पर कप्तान खुद आ सकते हैं और फिर हरफनमौला हार्दिक पांड्या के साथ नीतिश रेड्डी को मिडिल ऑर्डर में जगह मिल सकती है। रिंकू सिंह का नंबर- 6 पर खेलना तय है।

दिक्कत इसके बाद शुरू होगी। नंबर-7 के लिए वॉशिंगटन सुंदर और रिटान पराग के बीच जंग रहेगी। दोनों ही खिलाड़ी अच्छी ऑफ स्पिन के साथ बैटिंग में गहराई दे सकते हैं। अगर चयन नंबर-7 के लिए है तो यहां रेस में रियान पराग से आगे वॉशिंगटन सुंदर रहेंगे।

वहीं इसके बाद चार तेज गेंदबाजों का चयन होगा, जिसमें दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों को जगह मिल सकती है। टीम में हार्दिक पांड्या और नीतिश रेड्डी तीसरे और चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका अदा कर सकते हैं।

दो स्पिनर्स के रूप में सूर्यकुमार यादव रवि बिश्नोई के साथ वरुण चक्रवर्ती को मौका दे सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह के साथ रफ्तार के सौदागर मयंक यादव को मौका मिल सकता है।

हर्षित राणा को अपने डेब्यू के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

इंडिया संभावित XI वर्सेस बांग्लादेश- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, नीतिश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और वरुण चक्रवर्ती

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: भारत के लिए प्लेइंग XI चुनना होगा भयंकर सिरदर्द, आकाश चोपड़ा ने समझाया क्यों

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More