IND vs BAN: पंत ने 524 दिन बाद इंडिया जर्सी में बिखेरी चमक, बांग्लादेश की बजाई बैंड; एक फैसले ने किया हैरान

IND vs BAN: पंत ने 524 दिन बाद इंडिया जर्सी में बिखेरी चमक, बांग्लादेश की बजाई बैंड; एक फैसले ने किया हैरान

3 months ago | 17 Views

ऋषभ पंत ने शनिवार को इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2024 वॉर्मअप मैच में शानदार बैटिंग की। 524 दिन बाद टीम इंडिया की जर्सी में खेलने उतरे पंत ने न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज ने 32 गेंदों में 53 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और चार छक्के ठोके। वह इससे पहले भारत के लिए 18 महीने पहले खेले थे। उनका दिसंबर 2022 में भयानक कार एक्सीडेंस हुआ था, जिसमें बाल-बाल जान बची। पंत ने आईपीएल 2024 से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की और बल्ले से छाप छोड़कर टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में जगह बनाई। उन्होंने आईपीएल में 446 रन बनाए थे।

इस फैसले ने भारतीय फैंस को किया हैरान

पंत की बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे ओवर में ही बैटिंग आ गई। संजू सैमसन बतौर ओपनर उतरे मगर बल्ला नहीं चला। उन्होंने 6 गेंदों का सामना करने किया और एक रन बनाया। तीसरे नंबर पर आए पंत अच्छी लय में नजर आ रहे थे  लेकिन एक फैसले ने भारतीय फैंस को हैरान कर दिया। दरअसल, पंत फिफ्टी जड़ने के बाद रिटायर्ड आउट हो गए। वह बिना आउट हुए इसलिए मैदान से लौटे ताकि अन्य खिलाड़ियों को अधिक गेम टाइम मिल सके। हालांकि, पंत के मैदान से जाने के बाद बल्लेबाज के लिए उतरे शिवम दुबे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने 16 गेंदों में महज 14 रन बनाए, जिसमें एक छक्का शामिल है।

भारतीय टीम खड़ा किया 185/5 का स्कोर

भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा ने वॉर्मअप मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रोहित के बल्ले से 19 गेंदों में 23 रन निकले। उन्होंने दो चौके मारने के अलावा एक छक्का जमाया। सूर्यकुमार यादव ने तेज-तर्रार पारी खेली। उन्होंने 18 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 31 रन जोड़े। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी टिककर बल्लेबाजी की। उन्होंने 23 गेंदों में नाबाद 40 रन जुटाए। उन्होंने दो चौके जड़े और चार सिक्स उड़ाए। हार्दिक ने तनवीर इस्लाम द्वारा डाले गए 17वें ओवर में सिक्स की हैट्रिक लगाई। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 185/5 का स्कोर खड़ा किया। रोहित ब्रिगेड पांच को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान को फिर से सीरीज खेलनी चाहिए या नहीं? सुरेश रैना बोले- bcci और pcb की बात...

trending

View More