IND vs BAN: नीतीश-रिंकू ने बताया अपनी पारियों के पीछे का सीक्रेट, मैदान पर कैसे पलटा मैच

IND vs BAN: नीतीश-रिंकू ने बताया अपनी पारियों के पीछे का सीक्रेट, मैदान पर कैसे पलटा मैच

2 months ago | 5 Views

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने 86 रनों से दमदार जीत दर्ज की। इस जीत में रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का रोल बहुत अहम रहा। नीतीश ने बैट और बॉल दोनों से कमाल किया, वहीं रिंकू ने एक बार फिर भारत को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला। भारत ने 41 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद रिंकू और नीतीश ने मिलकर बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर बैंड बजाई। भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 221 रन बनाए थे, जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन ही बना पाई।

बीसीसीआई टीवी पर रिंकू सिंह और नीतीश कुमार ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच विनिंग साझेदारी को लेकर खुलकर बात की, नीतीश ने कहा, 'वह मुझे कह रहा था, बेबी It's God's plan, हम बस इस पर भरोसा कर रहे थे और गेंद को हिट कर रहे थे।'

रिंकू सिंह ने कहा, 'हम अपनी बैटिंग एन्जॉय कर रहे थे, बस यही बोल रहा था, God's plan भइया, बस मारते जाओ आप, ऊपर वाले पर छोड़ दो। नीतीश भइया ने काफी बढ़िया बैटिंग की। उनका दूसरा इंटरनेशनल मैच था, तो काफी अच्छा लगा उनको देखकर।'

मैन ऑफ द मैच बने नीतीश ने क्या कहा

नीतीश ने मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड को लेकर कहा, 'बहुत अच्छा लग रहा है, इंडिया के लिए खेलना अपने में बहुत गर्व की बात है, और मैन ऑफ द मैच मिलना, यह बड़ी बात है, मैं फिलहाल बस इस पल को अच्छे से जी रहा हूं। मुझे जब पता चला कि यहां से बस हमें तेजी से रन बनाना है, तो मैंने गेंदबाजों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। मैं खुद को बैक कर रहा था कि मैं यह कर सकता हूं।'

रिंकू सिंह ने एक बार फिर क्रंच सिचुएशन में भारत के लिए बढ़िया फिफ्टी लगाइ, उन्होंने कहा, 'काफी बढ़िया लग रहा था, क्योंकि मेरा यह तीसरा फिफ्टी था, और हमेशा ऐसे मौके पर फिफ्टी आया है, जब शुरुआती विकेट जल्दी गिरे हैं।'

नीतीश ने कहा कि हम बस बहुत नॉर्मल बातें कर रहे थे और किसी तरह का प्रेशर नहीं ले रहे थे।

रिंकू के राज में नहीं हारा है भारत

रिंकू ने बताया कि बैटिंग करने आए तो नीतीश से क्या बात हुई उनकी, उन्होंने कहा, 'जब हमारे तीन विकेट गिर गए थे, तो मतलब काफी बॉल फंस रहा था, तो जब मैं बैटिंग पर आया स्कोर 40 रन पर तीन विकेट था। तो रेड्डी भाई ने मुझे कहा कि गेंद फंस कर आ रहा है थोड़ा देखकर खेलना, फिर पहला बॉल डॉट हुआ और फिर चौका लगा, तो कॉन्फिडेंस आ गया। ऑफब्रेक पर उनको सिंगल दे रहा था, तो उनको मारना आसान हो रहा था। मैं एक बात कहना चाहूंगा कि जब से मैं इंडिया के लिए खेल रहा हूं, तब से हमने सारी सीरीज जीती है और एक भी सीरीज नहीं हारा, तो यही चाहता हूं कि इंडिया के लिए खेलता रहूं और भारत ऐसे ही सीरीज जीतता रहे।'

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के 6 गेंदबाजों ने पूरा किया 'शतक', 20 साल बाद गेंदबाजों की हुई इतनी पिटाई!

#     

trending

View More