IND vs BAN: मोमिनुल हक ने ठोका शतक, लेकिन नाम किया एकदम अनचाहा रिकॉर्ड, पोंटिंग छूटे पीछे
1 month ago | 5 Views
भारत बनाम बांग्लादेश दो मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बांग्लादेश के बैटर मोमिनुल हक ने लंच ब्रेक से ठीक पहले अपना शतक पूरा किया। 66वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर मोमिनुल ने अपना शतक पूरा किया, लेकिन इसके साथ ही उनका नाम एक अनचाही लिस्ट में जुड़ गया। भारतीय धरती पर पहले टेस्ट शतक से पहले सबसे कम औसत के मामले में (कम से कम पांच पारियां) मोमिनुल ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। पोंटिंग ने जब भारतीय धरती पर पहला टेस्ट शतक लगाया था, उससे पहले भारतीय पिचों पर उनका औसत 12.29 का था। मोमिनुल का इस शतक से पहले भारतीय धरती पर औसत 12 का था। मोमिनुल ने इस पारी से पहले भारतीय धरती पर आठ पारियों में महज 96 रन बनाए थे।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर माइक गेटिंग हैं, जिन्होंने भारत में पहले टेस्ट शतक से पहले भारतीय पिचों में सात पारियों में 83 रन बनाए थे, जहां उनका औसत 13.83 का था। वहीं कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान की बात करें तो 1984 से लेकर अभी तक यहां खेले गए 10 टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले विजिटिंग बैटर्स की लिस्ट में मोमिनुल महज दूसरे खिलाड़ी हैं।
उनसे पहले 2004 में एंड्रयू हॉल ने यहां 163 रनों की पारी खेली थी। जिस तरह से कानपुर टेस्ट आगे बढ़ रहा है, इसके ड्रॉ होने की संभावना पूरी तरह से नजर आ रही है। कानपुर टेस्ट की बात करें तो पहले दिन महज 35 ओवर का खेल हो पाया था, इसके बाद बारिश के चलते दो दिन का खेल हो ही नहीं पाया। आज मैच का चौथा दिन है और अभी पहली पारी की बैटिंग ही चल रही है। मैच का पांचवां दिन कल है और ऐसा मुश्किल ही लग रहा है कि इस मैच का दोनों में से किसी टीम के पक्ष में कोई रिजल्ट निकल पाएगा।
ये भी पढ़ें: ICC Women's T20 World Cup 2024 का ये है पूरा शेड्यूल, ग्रुप और स्क्वॉड्स, कर लीजिए नोट
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#