IND vs BAN: कोहली ने 27 हजार रन बनाकर रचा नया कीर्तिमान, सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड नेस्तनाबूद

IND vs BAN: कोहली ने 27 हजार रन बनाकर रचा नया कीर्तिमान, सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड नेस्तनाबूद

1 month ago | 5 Views

स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने सोमवार को इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने कानपुर में 35 गेंदों में 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाए। कोहली बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में भले ही फिफ्टी से चूक गए लेकिन वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन कंप्लीट करने में कामयाब रहे। उन्होंने एक नया कीर्तिमान रचा है। कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड नेस्तनाबूद कर दिया है।

दरअसल, कोहली सबसे तेज 27 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 594 पारियों में हासिल की। वहीं, सचिन ने 623 पारियों में इतने रन जुटाए थे। कोहली ने सचिन से 29 पारियां कम खेलीं और इतिहास रच डाला। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,000 रन का आंकड़ा छूने वाले कुल चौथे बल्लेबाज हैं। श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर कुमार संगाकारा और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी यह कमाल कर चुके हैं।

बता दें कि सचिन के नाम आज भी सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 24 साल के करियर में 664 मैचों में कुल 34,357 रन जोड़े। लिस्ट में दूसरे नंबर पर संगाकारा हैं, जिन्होंने 594 मुकाबलों में 28016 रन जुटाए। उनके बाद पोंटिंग का नंबर है, जो 27483 रन बनाकर रिटार हुए। पोंटिंग ने 560 इंटरनेशनल मैच खेले। कोहली ने 594वें मैच में जाकर 27 हजार का आंकड़ा पार किया है। वह टी20 इंटरेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं।

कानपुर टेस्ट की बात करें तो भारत ने पहली पारी 34.4 ओवर में 9 विकेट पर 285 रन बनाकर घोषित की। बांग्लादेश ने पहली पारी में 233 रन बटोरे थे। भारत को 52 रनों की बढ़त मिली है। यशस्वी जायसवाल (72) और केएल राहुल (68) ने अर्धशतक ठोका। कोहली के अलावा शुभमन गिल (39) फिफ्टी से चूके। कप्तान रोहित शर्मा ने 23 रन का योगदान दिया। ऋषभ पंत (9) का बल्ला नहीं चला।

ये भी पढ़ें: केएल राहुल ने खोली पोल, कप्तान रोहित शर्मा का मैसेज बिल्कुल क्लियर था, आउट हो गए तो कोई…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More