IND vs BAN: कोई ऑप्शन नहीं था तो...पिच से मदद नहीं मिलने के बावजूद बुमराह ने कैसे चटकाए विकेट?

IND vs BAN: कोई ऑप्शन नहीं था तो...पिच से मदद नहीं मिलने के बावजूद बुमराह ने कैसे चटकाए विकेट?

2 hours ago | 5 Views

भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंडिया वर्सेस बांग्लादेश पहले टेस्ट में गर्दा उड़ा दिया। उन्होंने चेन्नई में बांग्लदेश की पहली पारी को सस्ते में समेटने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पिच से मदद नहीं मिलने के बावजूद मुकाबले के दूसरे दिन 11 ओवर में 50 रन देकर 4 विकेट चटकाए। बुमराह ने शादमान इस्लाम (2) को पहले ओवर में बोल्ड किया, जिसके बाद बांग्लादेश को नियमित अंतराल पर झटके लगते रहे। मेहमान टीम की पहली पारी 47.1 ओवर में 149 पर ढेर हुई। बुमराह ने खुद खुलासा कि पिच से मदद नहीं होने के बाद भी कैसे शिकार किए? गेंदबाज ने बताया कि जब कोई और ऑप्शन नहीं था तो घरेलू क्रिकेट में अपनाई रणनीति का सहारा लिया जो आखिर में कारगर साबित हुई।

बुमराह ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर से कहा, ''मेरे पास इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं था क्योंकि जब मैं लेंथ पर गेंद कर रहा था तो उससे कोई फायदा नहीं हो रहा था। इसके अलावा गेंद रिवर्स भी नहीं हो रही थी।'' गेंदबाज ने कहा, ‘‘इसलिए मुझे कुछ नया करने की जरूरत थी। जब विकेट से मदद नहीं मिल रही हो फिर एक गेंदबाज के रूप में आपको कुछ प्रयोग करने पड़ते हैं। इसलिए मैंने उन रणनीति को आजमाया जिनका उपयोग में घरेलू क्रिकेट में खेलते समय करता था। आज यह रणनीति कारगर साबित हुई और इस प्रयोग से मुझे मदद मिली।''

बुमराह ने पहली पारी में शादमान के अलावा अनुभवी बैटर मुश्फिकुर रहीम (8), हसन महमूद (11) और तस्कीन अहमद (11) का शिकार किया। बुमराह को मोहम्मद सिराज (30 रन पर दो विकेट), आकाश दीप (19 रन पर दो विकेट) और रविंद्र जडेजा (19 रन पर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला। भारतीय टीम ने शुक्रवार को पहली पारी के आधार पर 227 रनों की दमदार बढ़त हासिल की। रविचंद्रन अश्विन (113) और रविंद्र जडेजा (86) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 376 रन जुटाए। स्टंप्स के समय भारत का दूसरी पारी में स्कोर 81/3 था और कुल बढ़त 308 रन पर पहुंच गई।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली की फॉर्म बनी टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय, 2016 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More