IND vs BAN: बुरा लग रहा है लेकिन…राहुल और सरफराज में से कौन खेलेगा? पूर्व चीफ सिलेक्टर ने दिया दो टूक जवाब
3 months ago | 30 Views
इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है। पहला टेस्ट चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। बीसीसीआई ने हाल ही में चेन्नई टेस्ट के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम घोषित की। केएल राहुल और ऋषभ पंत की टेस्ट स्क्वॉड में वापसी हुई है। सरफराज खान और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है। 32 वर्षीय राहुल की वापसी के बाद से चर्चा हो रही है कि सरफराज को भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं? पूर्व चीफ सिलेक्टर कृष्णामाचारी श्रीकांत ने इसपर दो टूक जवाब दिया है। उनका कहना है कि 26 वर्षीय सरफराज पर अनुभवी बल्लेबाज राहुल को तरजीह दी जाएगी।
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो मुझे सरफराज खान के लिए बुरा लग रहा है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में कई बार ऐसा होता है। आप अच्छा खेल रहे होते हैं मगर जब कोई बड़ा खिलाड़ी वापस आता है तो आपको अपनी जगह खोनी पड़ती है। उदाहरण के लिए ऋषभ पंत की वापसी हो रही है जिसकी वजह से ध्रुव जुरेल और सरफराज खान अपनी जगह खोएंगे। केएल राहुल की वापसी हो रही है।" उन्होंने आगे कहा, "उनके (टीम मैनेजमेंट) दिमाग में ऑस्ट्रेलिया सीरीज भी है। न्यूजीलैंड टीम भी आने वाली है। केएल राहुल ने विदेशी सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया है।'' सरफराज ने इस साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
सरफराज ने इंग्लैंड के विरुद्ध तीन टेस्ट मैचों में प्रभावी प्रदर्शन किया। उन्होंने पांच पारियों में 50.00 की औसत से 200 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट ही खेल सके थे। उन्हें चोट के कारण सीरीज से बाहर होना पड़ा था। राहुल 50 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। राहुल और सरफराज दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड में लय में दिखे। राहुल ने 57 और सरफराज ने 46 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में चुने गए अधिकतर खिलाड़ियों को 12 सितंबर से शुरू हो रहे दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में आराम दिया गया है।
हालांकि, सरफराज और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को दलीप ट्रॉफी से नहीं हटाया गया है जिससे संकेत मिलते हैं कि वे चेन्नई टेस्ट में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। पंत ने 21 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। उन्होंने आखिरी टेस्ट दिसंबर 2022 में खेला। उसके बाद पंत का भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था। विराट कोहली की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेले थे। उन्होंने अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से सीरीज से ब्रेक लिया था।
ये भी पढ़ें: रोहित-कोहली ही नहीं…इंडिया के 'बिग थ्री' करेंगे ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम, BGT को लेकर नाथन लियोन की भविष्यवाणी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#