IND vs BAN: कानपुर स्टेडियम में एंट्री होगी फ्री! नज़र रखना..

IND vs BAN: कानपुर स्टेडियम में एंट्री होगी फ्री! नज़र रखना..

2 months ago | 20 Views

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट क्रिकेट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा। दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर में खेला जाएगा. इस मैच के लिए टिकटों की बिक्री भी जल्द ही शुरू होने वाली है. वहीं, कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. के मुताबिक. संजय कपूर के मुताबिक, स्टेडियम में कुछ लोगों को फ्री एंट्री देने की तैयारी है।

टिकट की बिक्री 200 रुपये से शुरू होगी

भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले इस मैच के टिकट मंगलवार को आयोजन स्थल निदेशक और कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. ने जारी कर दिए हैं। संजय कपूर और यूपीसीए के वरिष्ठ अधिकारी प्रेम मनोहर गुप्ता। इस मैच के लिए ऑफलाइन टिकटों की बिक्री दो दिन बाद शुरू होगी. इसके लिए स्टेडियम के टिकट प्रवेश द्वार पर जानकारी साझा की गई है. जानकारी के मुताबिक इस मैच के टिकट 200 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक होंगे. ऑनलाइन टिकट बुक माई शो से बुक किए जा सकते हैं.

निःशुल्क स्टेडियम प्रवेश!

ग्रीन पार्क में होने वाले भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच की तैयारियां जोरों पर हैं. इस मैच में स्थानीय प्रशासन ने स्कूली छात्रों और मूक-बधिर बच्चों को मुफ्त में मैच दिखाने की योजना तैयार की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीमित संख्या में स्कूली बच्चों को स्टेडियम में मुफ्त प्रवेश दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: ICC का बड़ा ऐलान! टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम होगी मालामाल, उपविजेता को मिलेंगे इतने पैसे

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !


# India     # Afghanistan     # Cricket    

trending

View More