IND vs BAN: बांग्लादेश को टेस्ट में रौंदने के बाद अब टी20 की बारी, जानें कब खेला जाएगा पहला मैच?

IND vs BAN: बांग्लादेश को टेस्ट में रौंदने के बाद अब टी20 की बारी, जानें कब खेला जाएगा पहला मैच?

1 month ago | 5 Views

India vs Bangladesh T20I Series- बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से रौंदने के बाद टीम इंडिया टी20 सीरीज के लिए तैयार है। बीसीसीआई और बीसीबी दोनों देशों के बोर्ड ने 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैच की इस टी20 सीरीज के लिए अपनी-अपनी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। बात भारतीय टीम की करें तो, सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान होंगे। वहीं टेस्ट सीरीज खेलने वाले यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं बांग्लादेश की कमान नजमुल हुसैन शांतो संभालते हुए दिखाई देंगे, 14 महीने बाद मेहदी हसन मिराज की टीम में वापसी हुई है। आईए इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टी20 सीरीज से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टी20 सीरीज कब शुरू होगी?

India vs Bangladesh टी20 सीरीज का आगाज 6 अक्टूबर को होगा, वहीं आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर को खेला जाएगा।

IND vs BAN टी20 सीरीज शेड्यूल?

6 अक्टूबर, पहला टी20- नया माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम, ग्वालियर

9 अक्टूबर, दूसरा टी20- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

12 अक्टूबर, तीसरा टी20- राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

(सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे)

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टी20 सीरीज टीवी पर कैसे देखें लाइव?

India vs Bangladesh टी20 सीरीज का भारतीय फैंस टीवी पर स्पोर्ट्स 18 के विभिन्न नेटवर्क्स पर लुत्फ उठा सकते हैं।

IND vs BAN टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टी20 सीरीज का ऑनलाइन लुत्फ फैंस जियोसिनेमा पर बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं। वहीं मैच के लाइव स्कोर और इनसाइड स्टोरिज के लिए लाइव हिंदुस्तान के क्रिकेट पेज पर वीजिट कर सकते हैं।

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश स्क्वॉड

भारत की टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव

बांग्लादेश की टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहिद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, मेंहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।

ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के नंबर-1 टेस्ट बॉलर बनने पर अश्विन फिसले, इंस्टास्टोरी पर लिखा कुछ ऐसा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More