IND vs BAN 2nd Test Weather Report- कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन भी बारिश किरकिरा करेगी मजा? जानें मौसम का हाल
1 month ago | 5 Views
IND vs BAN 2nd Test Weather Report- इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन खराब मौसम के नाम रहा। पहले मैदान गीला होने की वजह से टॉस देरी से हुआ, फिर लंच के होते-होते बारिश ने एक बार फिर दस्तक दी। मैदान गीला होने की वजह से लंच के बाद एक बार फिर खेल देरी से शुरू हुआ, तो लगभग एक सवा घंटे बाद मैदान पर ऐसे काले बादल छा गए कि मैच के लायक रोशनी ही नहीं रही। खराब रोशनी की वजह से दिन के खेल को समय से काफी पहले खत्म करने का ऐलान किया गया। कानपुर टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 35 ओवर गेंदबाजी हुई जिसमें मेहमान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए।
कानपुर टेस्ट के पहले दिन को ऐसा बर्बाद होता देख मायूस फैंस दूसरे दिन के मौसम का हाल जानने को इच्छुक हैं। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, क्रिकेट प्रेमियों के लिए दूसरे दिन भी निराशाजनक खबर सामने आ रही है। इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का मौसम भी काफी खराब रहने वाला है जिसका असर मैच पर पड़ सकता है।
Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार कानपुर में आज यानी 28 सितंबर को बारिश होने की 80 प्रतिशत संभावनाएं हैं। वहीं मैच टाइमिंग के पहले दो घंटे में 51 प्रतिशत चांसेस है कि बारिश हो सकती है जिस वजह से आज मुकाबला शुरू होने में भी देरी हो सकती है। वहीं दिन के अंत में भी बारिश के पूर्वानुमान है। इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच टाइमिंग की बात करें तो मैच सुबह साढ़े 9 बजे शुरू होगा जो शाम साढ़े चार बजे तक चलना है।
आईए प्रतिघंटे के हिसाब से जानते हैं कानपुर के मौसम का हाल-
सुबह 9 बजे- बारिश होने की संभावना 51 प्रतिशत
सुबह 10 बजे- बारिश होने की संभावना 51 प्रतिशत
सुबह 11 बजे- बारिश होने की संभावना 47 प्रतिशत
दोपहर 12 बजे- बारिश होने की संभावना 40 प्रतिशत
दोपहर 1 बजे- बारिश होने की संभावना 34 प्रतिशत
दोपहर 2 बजे- बारिश होने की संभावना 34 प्रतिशत
दोपहर 3 बजे- बारिश होने की संभावना 37 प्रतिशत
शाम 4 बजे- बारिश होने की संभावना 48 प्रतिशत
शाम 5 बजे- बारिश होने की संभावना 52 प्रतिशत
ये भी पढ़ें: 6,0,6,6,6,4…मिचेल स्टार्क के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, फेका ऑस्ट्रेलिया ODI क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवरHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !