IND vs BAN 2nd Test: टॉस होते ही बने कुछ अनोखे रिकॉर्ड्स, 9 साल बाद रोहित शर्मा ने किया ऐसा

IND vs BAN 2nd Test: टॉस होते ही बने कुछ अनोखे रिकॉर्ड्स, 9 साल बाद रोहित शर्मा ने किया ऐसा

2 months ago | 5 Views

भारत बनाम बांग्लादेश दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर खेला जा रहा है। बारिश के बाद गीली आउटफील्ड के चलते टॉस में देरी हुई थी और जब टॉस हुआ, तो कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स बने, जो सच में काफी रोमांचक हैं। टीम इंडिया ने टॉस जीता और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। 9 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने होम टेस्ट मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग का फैसला लिया है। रोहित से पहले यह काम विराट कोहली कर चुके हैं। विराट कोहली ने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेंगुलुरु में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया था, हालांकि वह टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था। बारिश के चलते सिर्फ कुल 59 ओवर का ही मैच हो पाया था। 

वहीं कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम की बात करें तो यहां तो 1964 के बाद यह पहला मौका है, जब टॉस जीतने के बाद कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया हो। 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। वह टेस्ट मैच भी ड्रॉ पर छूटा था। इसके अलावा यह भारत में होने वाले टेस्ट मैचों की बात करें तो महज पहला मौका है, जब बैक टू बैक दो टेस्ट मैचों में टॉस जीतने वाले कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया हो। 1997 में इंडिया वर्सेस श्रीलंका तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में दो बार ऐसा हो चुका है, लेकिन तब ऐसा बैक टू बैक दो मैचों में नहीं हुआ था। 

भारत के लिए यह फैसला अभी तक अच्छा भी साबित हुआ है। टीम इंडिया ने बांग्लादेश के दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेज दिया है। भारत की ओर से ये दोनों विकेट आकाश दीप ने चटकाए हैं। जाकिर हसन 24 गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हुए, वहीं शादमान इस्लाम 36 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश ने 29 रनों तक दो विकेट गंवा दिए थे। 

ये भी पढ़ें: ग्राउंड स्टाफ पहुंचा विराट कोहली के पैर छूने, उनका रिऐक्शन जीत लेगा दिल- VIDEO

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More