IND vs AUS: 15वें टेस्ट में ही गंभीर की बराबरी पर पहुंचे यशस्वी जायसवाल, लिस्ट में सहवाग टॉप पर
1 month ago | 5 Views
पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर है और इसका जितना क्रेडिट कप्तान जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग को जाता है उतना ही क्रेडिट यशस्वी जायसवाल की दूसरी पारी की बैटिंग को भी जाता है। यशस्वी ने दूसरी पारी में 161 रनों की धमाकेदार पारी खेली। यशस्वी जो पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हुए थे, उन्होंने दूसरी पारी में सारी कसर निकाल दी और टीम इंडिया को काफी मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रहा है और मैच के तीसरे दिन यशस्वी 161 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी मैच के दूसरे दिन 90 रनों पर नॉटआउट खेले थे और तीसरे दिन पहले तो छक्के के साथ शतक पूरा किया और फिर 150 रनों का आंकड़ा भी पार किया। यशस्वी इस पारी के साथ अपने 15वें टेस्ट मैच में ही एक खास क्लब में पहुंच गए हैं। भारत की ओर से बतौर सलामी बैटर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 150+ स्कोर बनाने के मामले में यशस्वी तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, उन्होंने इस लिस्ट में गौतम गंभीर और मुरली विजय की बराबरी कर ली है।
भारत की ओर से बतौर ओपनर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 150+ रन बनाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है। सहवाग ने यह कारनामा 14 बार किया है, वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने यह कारनामा 11 बार किया है। यहां जो गौर करने वाली बात है कि यशस्वी ने महज 15वें टेस्ट में ही 4 बार ऐसा कर लिया है। गौतम गंभीर और मुरली विजय ने भी ऐसा चार-चार बार किया है।
यशस्वी का टेस्ट क्रिकेट में यह चौथा शतक था। उन्होंने अभी तक जब भी शतक मारा है, 150 रनों का आंकड़ा जरूर पार किया है, जिसमें दो दोहरे शतक भी शामिल हैं। यह दिखाता है कि यशस्वी कितनी कंसिस्टेंसी से बैटिंग कर रहे हैं। यशस्वी ने इस पारी में कुल तीन छक्के लगाए और इसके साथ ही उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। यह रिकॉर्ड पहले ब्रेंडन मैक्कलम के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2014 में 33 छक्के लगाए थे। यशस्वी 2024 में अब उनसे आगे निकल चुके हैं।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# यशस्वीजयसवाल # गौतमगंभीर