IND vs AUS: अक्षर पटेल-कुलदीप को छोड़ क्यों तनुष कोटियन को मिला मौका? रोहित ने किया एक्सप्लेन

IND vs AUS: अक्षर पटेल-कुलदीप को छोड़ क्यों तनुष कोटियन को मिला मौका? रोहित ने किया एक्सप्लेन

19 hours ago | 5 Views

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीन टेस्ट मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत 1-1 की बराबरी पर हैं। भारत ने पर्थ टेस्ट जीता, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में दमदार वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर करवाई और फिर ब्रिसबेन में बारिश ने तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ करवा दिया। अब सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया ने स्क्वॉड में स्पिन ऑलराउंडर तनुष कोटियन को जगह दी है। 26 साल के तनुष हाल में इंडिया ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा थे। तनुष का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, जिसके दम पर उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है। आर अश्विन ने ब्रिसबेन टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। अश्विन के रिप्लेसमेंट के तौर पर कोटियन टीम इंडिया से जुड़े हैं। हालांकि इस बीच सवाल यह उठा कि अश्विन की जगह अक्षर पटेल या कुलदीप यादव को क्यों ऑस्ट्रेलिया नहीं बुलाया गया। कप्तान रोहित शर्मा ने एक्सप्लेन किया है कि क्यों कुलदीप और अक्षर पर तनुष को तरजीह मिली है।

रोहित ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से दो दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा, ‘तनुष कोटियन ऑस्ट्रेलिया में खेल चुका है। कुलदीप की जहां तक बात है, मुझे लगता है उसके पास वीजा नहीं है, और वह 100 फीसदी फिट भी नहीं है। अक्षर पटेल हाल में ही पिता बने हैं। तनुष तैयार है, हमें एक बैकअप की सख्त जरूरत थी अगर सिडनी में हमें दो स्पिनरों के साथ उतरना पड़ता है तो… तनुष दिखा चुका है कि वह क्या कुछ कर सकता है।’

तनुष के करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तनुष ने 33 मैचों की 47 पारियों में 41.21 की औसत से 1525 रन बनाए हैं, वहीं 59 पारियों में 25.60 की औसत से 101 विकेट चटकाए हैं। तनुष दो शतक और 13 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। तनुष विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल रहे थे और हाल में हैदराबाद के खिलाफ मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा अपनी इंजरी, पिच विवाद और बैटिंग पोजिशन को लेकर बोले- हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# भारत     # न्यूज़ीलैंड     # रोहित शर्मा     # गौतम गंभीर    

trending

View More