IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय स्क्वॉड से कब जुड़ेंगे गौतम गंभीर? हेड कोच पर आया बड़ा अपडेट
1 month ago | 5 Views
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है। भारत ने पर्थ में आयोजित पहले टेस्ट में 295 रनों से जबर्दस्त जीत हासिल की थी। पर्थ टेस्ट के बाद भारत के हेड कोच गौतम गंभीर निजी कारणों से स्वदेश लौट आए थे। भारतीय टीम को अब 6 दिसंबर से एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलना है, जो पिंक बॉल से होगा। डे-नाइट टेस्ट से पहले गंभीर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। वह मंगलवार (3 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलिया में भारतीय स्क्वॉड से जुड़ेंगे।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, हेड कोच गंभीर मंगलवार को आस्ट्रेलिया दौरे पर फिर से भारतीय टेस्ट टीम से जुड़ेंगे। गंभीर की अनुपस्थिति में असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, रेयान टेन डोएशेट और बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने टीम के अभ्यास सत्र की अगुवाई की। वे कैनबरा में अभ्यास मैच में टीम के साथ रहे। कैनबरा में भारत और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच पिंग बॉल से दो दिवसीय अभ्यास मैच खेला गया था। यहां भारत को छह विकेट से जीत मिली। पहला दिन बारिश में धुल गया था।
गंभीर को ऑस्ट्रेलिया में अब भारत की प्लेइंग इलेवन की पेचीदा चर्चाओं का हिस्सा बनना होगा। नियमित कप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम से जुड़ चुके हैं। वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से पर्थ में नहीं खेले थे। हालांकि, रोहित अभ्यास मैच में रंग में नजर नहीं आए। उनके बल्ले से 11 गेंदों में केवल 3 रन निकले थे। वहीं, स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल भी दूसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध होंगे। वह अंगूठे की चोट के चलते पहले टेस्ट में नहीं खेले थे। उन्होंने कैनबरा में 50 रन की पारी खेली।
रोहित की वापसी के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि एडिलेड में यशस्वी जायसवाल के साथ भारतीय पारी का आगाज कौन करेगा? रोहित की गैर मौजूदगी में यशस्वी और केएल राहुल ने ओपनिंग की थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी की थी। राहुल ने पर्थ में 77 रन की पारी खेलकर काफी प्रभावित किया। अभ्यास मैच से संकेत मिले रहे कि राहुल ही ओपनिंग जारी रखेंगे। रोहित कैनबरा में चौथे नंबर पर खेलने आए थे।
ये भी पढ़ें: U19 Asia Cup: मोहम्मद अमान के शतक से उड़े जापान के परखच्चे, भारत को मिली 211 रनों से जीत
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# ऑस्ट्रेलिया # समीक्षा पैनल