IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की जीत-हार से WTC Points Table पर क्या पड़ेगा असर? दांव पर नंबर-1 का ताज

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की जीत-हार से WTC Points Table पर क्या पड़ेगा असर? दांव पर नंबर-1 का ताज

12 days ago | 5 Views

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला आज यानी, शुक्रवार 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। यह पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा जो दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय टीम के लिए कई मायनों में खास होगा। टीम इंडिया की नजरें एडिलेड में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाना चहेगी साथ ही अपनी WTC फाइनल की भी उम्मीदों को मजबूत करना चाहेगी। वहीं अगर भारत को हार का सामना करना पड़ता है तो उनके सिर से नंबर-1 का ताज भी छिन सकता है। आइए जानते हैं एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की जीत हार से WTC पॉइंट्स टेबल पर क्या असर पड़ेगा।

क्या है मौजूदा पॉइंट्स टेबल का हाल?

फिलहाल तीन टीमें हैं जिनके बीच WTC फाइनल के लिए कड़ी रेस जारी है। लिस्ट में भारत 61.11 प्रतिशत अंकों के साथ पहले, 59.26 प्रतिशत अंकों के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 57.69 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं।

भारत हारा तो छिन सकता है नंबर-1 का ताज

एडिलेड में पिछली बार जब भारत डे नाइट टेस्ट खेला था तो पूरी टीम मात्र 36 रनों पर ढेर हो गई थी। इन कड़वी यादों को भुलाकर सभी खिलाड़ी आगे बढ़ना चाहेंगे। वहीं कंगारुओं की नजरें भारतीय टीम के पुराने जख्मों को एक बार फिर ताजा करने पर होगी। टीम इंडिया फिलहाल 61.11 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर है। अगर भारत को एडिलेड टेस्ट में हार का सामना करना पड़ता है तो टीम सीरीज में अपनी बढ़त तो गंवाएगी ही साथ ही उनसे WTC पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज छिन सकता है। एडिलेड टेस्ट में हार के साथ भारत के खाते में 57.29 प्रतिशत अंक ही रह जाएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खाते में 60.71 प्रतिशत अंक हो जाएंगे और उनके पास नंबर-1 बनने का मौका होगा।

भारत जीत के साथ बादशाहत रखेगा बरकरार

वहीं अगर टीम इंडिया एडिलेड में भी जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने में कामयाब रहता है तो वह WTC पॉइंट्स टेबल में अपनी बादशाहत बरकरार रखेगा। कंगारुओं को दूसरे टेस्ट में हराने के बाद उनके खाते में 63.54 प्रतिशत अंक हो जाएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खाते में 53.57 प्रतिशत अंक ही रह जाएंगे।

साउथ अफ्रीका वर्सेस श्रीलंका टेस्ट पर भी रखनी होगी नजरें

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट जारी है। अगर अफ्रीकी टीम दूसरे मुकाबले में भी मेहमानों को चित करने में कामयाब रहती है तो वह 63.33 प्रतिशत अंकों के साथ अपनी फाइनल की उम्मीदों को मजबूत कर सकती है, साथ ही उनके पास पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का पायदान हासिल करने का मौका होगा। वहीं अगर श्रीलंका उलटफेर करने में कामयाब रहता है तो वह 54.54 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप-3 में अपनी जगह बना सकता है। ऐसी स्थिति में साउथ अफ्रीका के खाते में 53.33 प्रतिशत अंक ही रह जाएंगे।

ये भी पढ़ें: मेडिकल संस्थानों में महिलाओं को पढ़ाई से रोकने पर अफगानिस्तानी क्रिकेटर्स नाखुश, राशिद- नबी ने उठाई आवाज

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# बॉर्डरगावस्करट्रॉफी     # ऑस्ट्रेलिया     # इंडिया    

trending

View More