IND vs AUS: विराट कोहली की समस्या का ये है हल...आकाश चोपड़ा ने निकाला 20-30 वाला अनोखा फॉर्मूला

IND vs AUS: विराट कोहली की समस्या का ये है हल...आकाश चोपड़ा ने निकाला 20-30 वाला अनोखा फॉर्मूला

2 days ago | 5 Views

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप पर आउट होने की समस्या का सामना कर रहे हैं। कोहली की यह कमजोरी सोमवार को इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट की पहली पारी में भी दिखी। कोहली ने जोश हेजलवुड द्वारा डाले गए आठवें ओवर में ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्ला चलाया और विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों लपके गए। उनके बल्ले से महज तीन रन निकले। भारत की गाबा टेस्ट में हालत खस्ता है। कोहली की समस्या का भारत के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के पास हल है। उन्होंने 20-30 ओवर वाला अनोखा फॉर्मूला बताया है।

आकाश ने सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''देखिए प्रॉब्लम तो है, इसमें कोई दो राय नहीं है। ऑफ स्टंप के बाहर की समस्या बार-बार आकर तंग करना शुरू करती है। जब 2014 के इंग्लैंड दौरे पर विराट को समस्या हुई तो उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में बदलाव किए। उन्होंने अपने खेलने के तरीके को काफी बदला। उन्होंने लंबी स्ट्राइड निकाली शुरू की और अपना स्टांस भी बदला। वह पहले बहुत खुले पांव से खड़ते होते थे। वह छोटे से भी खड़े होते थे। उन्होंने अपना गेम बहुत बदला है। लेकिन करियर के अंत की ओर बढ़ते हुए, उन्हें फिर से वही समस्या आ रही है।"

कमेंटेटर ने कहा, ''ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को जज करने में दिक्कत होती है लेकिन आप उसको खेल बैठते हैं। उन गेंदों को आप छोड़ सकते थे। विराट जिस बॉल पर आउट हुए, उससे पहले बाउंसर पर भी परेशानी में दिखे। उनका पहले बैट बंद हो गया था, जिसपर वह कैच आउट होने से बचे। यह उनका टॉप गेम नहीं है। यहां से आगे का रास्ता क्या है? मुझे लगता है कि दो चीजे हैं। एक तो मुझे सिडनी का वो टेस्ट मैच याद आता है, जहां 2003-04 दौरे पर सचिन तेंदुलकर लगातार बाहर वाली गेंदों पर आउट हो रहे थे। वह बखूबी समस्या से निपटे।''

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, ''क्या विराट कोहली वो कर सकते हैं। उन्हें करना तो पड़ेगा क्योंकि बाहर की तरफ लगातार गेंदबाजी होगी। अगर वह इसी प्रकार आउट होते रहे हो तो दिक्कत बढ़ेगी। दूसरी चीज यह है कि जब विराट की पर्थ टेस्ट में बहुत देर के बाद बैटिंग आई तो उन्होंने शतक लगाया था। जब बॉल मूव करना बंद हो गई, बॉलर थोड़ा थक गए तो उनका बेस्ट सामने आया। कोई जजमेंट एरर भी नहीं था। विराट की जब भी जल्दी बैटिंग आ रही है, उनके आंकड़े अच्छे नहीं दिख रहे। अगर ओपनर्स, तीन नंबर का बल्ला 20-30 ओवर खेल जाएं तो कोहली का काम आसान हो जाएगा।''

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया गाबा में कैसे टाले फॉलोऑन का खतरा? पुजारा ने बताया कंगारुओं से निपटने का तगड़ा प्लान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# भारत     # ऑस्ट्रेलिया     # विराटकोहली    

trending

View More