IND vs AUS: रोहित-गंभीर के बीच चल रही अनबन, पूर्व PAK क्रिकेटर ने गिना डाले इसके सबूत

IND vs AUS: रोहित-गंभीर के बीच चल रही अनबन, पूर्व PAK क्रिकेटर ने गिना डाले इसके सबूत

2 days ago | 5 Views

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन में खेला जा रहा है, जहां ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से ड्राइविंग सीट पर है और भारतीय टीम के लिए जीत फिलहाल नामुमकिन सी नजर आ रही है। यहां से इस मैच के दो ही रिजल्ट संभव नजर आ रहे हैं या तो ऑस्ट्रेलिया की जीत या फिर ड्रॉ। टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच 295 रनों से जीता था और ऐसा लगा था कि रोहित शर्मा की वापसी के बाद टीम इंडिया और मजबूत नजर आएगी, लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली को लगता है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीकठाक नहीं है। उनका मानना है कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा दोनों के बीच कुछ अनबन है।

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘रोहित शर्मा और गौतम गंभीर एक ही पेज पर नहीं हैं, चाहे वह श्रीलंका में वनडे टूर्नामेंट हो, बांग्लादेश, जो एक कमजोर सीरीज थी, या उसके बाद न्यूजीलैंड सीरीज। वे (रोहित और गंभीर) एक ही पेज पर नहीं हैं, जैसे राहुल द्रविड़ थे। वह और रोहित एक ही पेज पर नहीं थे।’ ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के बॉलिंग कॉम्बिनेशन को लेकर बासित ने अपनी बात समझाने की कोशिश की, उन्होंने कहा, ‘मैं इसे बहुत आसानी से समझा सकता हूं। तीनों टेस्ट मैचों में, एक अलग स्पिनर खेला है। दो टेस्ट मैचों में, उन्होंने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की, लेकिन यहां उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग में तीन बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं... तो (वॉशिंगटन) ) सुंदर और (रविचंद्रन) अश्विन क्यों नहीं? जो कोई भी क्रिकेट को समझता है वह निश्चित रूप से इसके बारे में बात करेगा।’

बासित ने गाबा में पहले बॉलिंग करने के भारत के फैसले पर भी सवाल उठाया, जबकि टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक काफी हद तक जसप्रीत बुमराह पर निर्भर था। बासित अली को लगता है कि टीम इंडिया को एक लेफ्ट आर्म पेसर की कमी खल रही है। उन्होंने आगे कहा, ‘ क्या पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही था? मुझे लगता है कि ऐसा नहीं था। भारतीय टीम सिर्फ बुमराह पर निर्भर है। बाकी गेंदबाज वैसा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं जैसा उन्हें करना चाहिए। अगर मैं कहूं कि यह बुमराह बनाम ऑस्ट्रेलिया है, तो यह सही होगा। इसी तरह , यह ट्रैविस हेड बनाम भारत है... न तो रोहित, न ही (बॉलिंग कोच) मोर्ने मोर्कल और (हेड कोच) गौतम गंभीर इस समस्या को हल करने में सक्षम हैं।’

ये भी पढ़ें: फाइनल में थर्ड अंपायर के फैसले पर आगबबूला हुए रजत पाटीदार, मैदान पर जमकर हुआ ड्रामा; बदलना पड़ा निर्णय

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ऑस्ट्रेलिया     # समीक्षा पैनल    

trending

View More