IND vs AUS: BCCI को ICC से बड़ा बता अपने ही बात में फंसे स्टीव स्मिथ, वीडियो ने मचाई सनसनी
4 hours ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) और इंडियन क्रिकेट को एक शब्द में एक्सप्लेन करने के लिए कहा गया, तो कुछ बहुत ही मजेदार जवाब सामने आए, जिसमें सबसे मजेदार जवाब स्टीव स्मिथ ने दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने तो तीनों को एक ही शब्द से एक्सप्लेन किया, लेकिन स्मिथ और ट्रैविस हेड के जवाब काफी मजेदार रहे। एबीसी स्पोर्ट्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने इनके अलग-अलग जवाब दिए हैं। आईसीसी यानी कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल दुनिया भर में क्रिकेट चलाता है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट को हैंडल करता है, ऐसे में कोई खिलाड़ी जब बीसीसीआई को ज्यादा पावरफुल बता दे, तो ऐसे में सनसनी तो मचेगी ही।
बीसीसीआई वैसे दुनिया का सबसे अमीर और मजबूत क्रिकेट बोर्ड है और स्मिथ ने भले ही मजे में लेकिन कुछ हद तक सही जवाब दे दिया। पैट कमिंस ने जहां आईसीसी, बीसीसीआई और इंडियन क्रिकेट तीनों को ही बड़ा बताया, वहीं स्मिथ ने आईसीसी को बीसीसीआई से कम मजबूत बताया।
पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ के अलावा एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड और उस्मान ख्वाजा ने भी इन सवालों के जवाब दिए। शुरुआत पैट कमिंस से हुई, जिन्होंने तीनों को BIG बताया, इसके बाद ट्रैविस हेड ने बीसीसीआई को रूलर (शासन करने वाला) बताया और आईसीसी को सेकेंड बताया और इंडियन क्रिकेट को मजबूत बताया। उस्मान ख्वाजा ने आईसीसी के नाम पर पास कर दिया, और इंडियन क्रिकेट को मजबूत बताया। नाथन लायन ने बीसीसीआई को बिग बताया, आईसीसी को बॉस बताया और इंडियन क्रिकेट को पैशनेट (जुनूनी) बताया। ग्लेन मैक्सवेल ने बीसीसीआई को पावरफुल बताया, आईसीसी को बॉस बताया और इंडियन क्रिकेट को जबर्दस्त बताया।
फिर एलेक्स कैरी के बाद नंबर आया स्टीव स्मिथ का। स्मिथ ने बीसीसीआई को पावरहाउस बताया और फिर आईसीसी के नाम पर कहा, उतना पावरफुल नहीं… फिर तुरंत ही स्मिथ को समझ आ गया कि उनसे गलती हो गई है, उन्होंने गलती सुधारते हुए कहा नहीं… नहीं… मैं ऐसा नहीं कह सकता हूं, मैं तो मजाक कर रहा था।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने क्या क्रिकेट बैट की जगह बेसबॉल बैट से की बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की तैयारी? वीडियो वायरल