IND vs AUS: शुभमन गिल तो चोटिल, लेकिन क्यों अश्विन-जडेजा दोनों को किया गया प्लेइंग XI से आउट?

IND vs AUS: शुभमन गिल तो चोटिल, लेकिन क्यों अश्विन-जडेजा दोनों को किया गया प्लेइंग XI से आउट?

1 month ago | 5 Views

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट मैच के प्लेइंग XI में रविंद्र जडेजा और आर अश्विन दोनों को नहीं देखकर कई सारे फैन्स हैरान हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच आज से पर्थ क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है। स्टैंडइन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया। बुमराह ने जब प्लेइंग XI की जानकारी दी, दो यह काफी चौंकाने वाली थी। शुभमन गिल तो प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल थे, जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आधिकारिक बयान दिया, लेकिन अश्विन और जडेजा को क्यों ड्रॉप किया गया, इसको लेकर कोई बयान नहीं आया।

प्लेइंग XI में नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा का नाम शामिल है और दोनों अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं। वहीं स्पिनर की बात करें तो स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर जडेजा और अश्विन से ज्यादा भरोसा टीम मैनेजमेंट और कप्तान बुमराह ने वॉशिंगटन सुंदर पर दिखाया है। दरअसल हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज में वॉशिंगटन सुंदर ने इन दोनों से बेहतर प्रदर्शन किया था और माना जा रहा है यही वजह है कि अश्विन और जडेजा पर उनको तरजीह दी गई है।

भारत के लिए पहला सेशन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा। यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडीक्कल जहां बिना खाता खोले निपट गए, वहीं विराट कोहली महज पांच रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय टीम ने 32 रनों तक ही तीन विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने अभी तक भयंकर खतरनाक गेंदबाजी की है। पारी के आगाज के लिए यशस्वी के साथ केएल राहुल उतरे, जबकि तीसरे नंबर पर देवदत्त पडीक्कल आए। कप्तान रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच के बीच में ही टीम इंडिया से जुड़ेंगे और अगले टेस्ट मैच से पहले वॉर्म-अप मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: कब होगा IPL 2025 का आगाज? बीसीसीआई ने किया अगले तीन सीजन की तारीख का ऐलान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# भारत     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More