IND vs AUS: शुभमन गिल के अंगूठा में फ्रैक्चर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से हुए बाहर

IND vs AUS: शुभमन गिल के अंगूठा में फ्रैक्चर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से हुए बाहर

2 hours ago | 5 Views

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है, मगर इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। भारतीय टीम इंट्रा स्क्वॉड सिमुलेशन मैच खेल रही है जिसमें एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल हो रहा है। पहले खबर थी कि केएल राहुल, विराट कोहली और सरफराज खान को चोट आई है, मगर उनकी यह चोट ज्यादा बड़ी नहीं थी। मगर अब ऑस्ट्रेलिया से जिस खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर सामने आ रही है वह भारत के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि शुभमन गिल हैं।

शुभमन गिल को इंट्रा स्क्वॉड सिमुलेशन मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए अंगूठे में चोट लगी। जब उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया तो पता चला कि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर है। गिल इस फ्रैक्चर के चलते सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। बताया जा रहा है कि इस फ्रैक्चर से उबरने के लिए गिल को कम से कम दो हफ्ते का समय लगेगा।

इंडियनएक्सप्रेस को बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, “उनका अंगूठा ठीक नहीं लग रहा है। हमने स्कैन करवाया और उसमें फ्रैक्चर पाया गया। उन्हें ठीक होने में कम से कम दो सप्ताह लगेंगे। उन्हें पहले टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है। चूंकि पहले और दूसरे टेस्ट के बीच काफी अंतर है, इसलिए हमें उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट के लिए समय पर ठीक हो जाएंगे।”

बता दें, इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।

शुभमन गिल के बाहर होने से केएल राहुल के लिए वापसी के दरवाजे पूरी तरह से खुल गए हैं, मगर उनकी चोट ने भी मुश्किलें बढ़ाई हुई है। इंट्रा स्क्वॉड सिमुलेशन मैच के दौरान उनकी कोहनी में भी गेंद लगी जिसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि केएल राहुल शनिवार को WACA में मौजूद थे, लेकिन मैदान पर नहीं उतरे।

वहीं बेटे के जन्म के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ें: शे होप और एविन लुईस की आंधी में उड़ा इंग्लैंड, 19 ओवर में चेज किया ये विशाल स्कोर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# शुभमनगिल     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More