IND vs AUS: जरा ऋषभ पंत की मासूमियत तो देखिए, नन्हीं फैन को दिल खोलकर दी दुआएं; वीडियो हुआ वायरल
3 hours ago | 5 Views
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही हैं। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार (26) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर आयोजित होगा। यह बॉक्सिंग डे टेस्ट है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है क्योंकि तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर छूटा। भारतीय खिलाड़ी आगामी मैच के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक नन्हीं फैन से मुलाकात की, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा।
पंत ने नन्हीं फैन से एमसीजी में मुलाकात की। बातचीत के दौरान पंत की मासूमियत देखने लायक थी। उन्होंने बहुत गौर से और मुस्कुराते हुए उसकी बात सुनी। फैन ने कहा कि ऋषभ आपसे मिलकर अच्छा लगा। मैं पहली बार अपनी जिंदगी में किसी क्रिकेटर से मिल रही हूं, जिस पर पंत इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा कि मुझे भी मिलकर बहुत अच्छा लगा। विकेटकीपर ने फैन को दिल खोलकर दुआएं दीं। उन्होंने फैन से कहा कि आप स्वस्थ रहें और हमेशा खुश रहें।
पंत और फैन की बातचीत को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, 'पंत बहुत ही विनम्र इंसान हैं। वह हर किसी को सम्मान देते हैं। बहुत बढ़िया यार।'' दूसरे ने कहा, ''ऋषभ पंत मैदान के अंदर और बाहर दोनों ही जगह प्रेरणास्रोत हैं।'' अन्य ने लिखा, ''ऋषभ पंत हमेशा साथी खिलाड़ियों और फैंस के प्रति सकारात्मक और दयालु रहते हैं। उन्हें शुभकामनाएं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि कार हादसे के बाद पंत कभी टीम में वापसी कर पाएंगे। लेकिन आत्मविश्वास और जुनून से उन्होंने ऐसा कर दिखाया।''
पंत का मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बल्ला कुछ खास नहीं चला है। उन्होंने तीन टेस्ट में सिर्फ 96 रन बनाए हैं। उन्होंने पर्थ में 37 रन की पारी खेली थी, जिसके बाद वह 30 का आंकड़ा नहीं छू सके। उन्होंने गाबा टेस्ट में केवल 9 रन जुटाए। यह मैच बारिश से प्रभावित रहा. जिसमें दूसरी पारी में पंत की बैटिंग नहीं आई।
ये भी पढ़ें: ईशान और ऋतुराज ने काटा गदर, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ठोका तूफानी शतक; दोनों की टीम ने फहराया विजयी परचम