IND vs AUS: अच्छा हुआ इस बार पुजारा नहीं आया, वह ऐसा आदमी है जो… जोश हेजलवुड क्या कुछ बोले

IND vs AUS: अच्छा हुआ इस बार पुजारा नहीं आया, वह ऐसा आदमी है जो… जोश हेजलवुड क्या कुछ बोले

1 month ago | 5 Views

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगाज में अब दो दिन का समय बचा है। पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम पर खेला जाना है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने पर्थ टेस्ट मैच से पहले कहा कि टीम इंडिया को मोहम्मद शमी की कमी खलने वाली है, इसके अलावा शुभमन गिल का नहीं होना भी टीम इंडिया की लिए टेंशन खड़ी करने वाली बात होगी। हेजलवुड ने कहा कि उन्हें खुशी है कि चेतेश्वर पुजारा भारतीय स्क्वॉड में शामिल नहीं हैं। पुजारा 2018-19 और 2020-21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए काफी अहम साबित हुए थे और दोनों सीरीज विक्ट्री में उनका बड़ा योगदान रहा था।

रेवस्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने इस बात को लेकर खुशी जाहिर की कि चेतेश्वर पुजारा भारतीय टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं, उन्होंने कहा, ‘मैं काफी खुश हूं कि चेतेश्वर पुजारा इस बार टीम इंडिया के साथ नहीं है। वह ऐसा शख्स है जो क्रीज पर काफी ज्यादा समय बिताता है, गेंदबाज को एकदम थका डालता है। हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम में अभी भी काफी गहराई है टीम के युवा खिलाड़ियों में भी काफी ज्यादा टैलेंट है।’

ऋषभ पंत को लेकर हेजलवुड ने कहा, ‘उनके जैसे बैटर के लिए प्लान बी का होना बहुत जरूरी है, और फिर प्लान सी का भी अगर ए और बी दोनों प्लान ना काम करें तो। ऐसे खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग प्लान रखना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि हमारे पास ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श भी ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी समय मैच को आपकी पहुंच से दूर कर सकते हैं।’

मोहम्मद शमी को लेकर हेजलवुड ने कहा, ‘भारतीय टीम को उनकी कमी खलने वाली है। वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके जैसा हर युवा तेज गेंदबाज बनना चाहता है। जसप्रीत बुमराह भी हैं टीम इंडिया में जो यहां पेस अटैक को लीड करेंगे। भारतीय टीम में काफी अच्छी गहराई है।’

विराट को लेकर हेजलवुड बोले, ‘सिर्फ विराट कोहली पर नहीं हमारा बाकी सभी खिलाड़ियों पर भी फोकस है। वह यहां पहले काफी सफलता हासिल कर चुका है और उसका विकेट निश्चित तौर पर हमारे लिए अहम होगा। लेकिन भारतीय टीम में ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी स्किल से विराट जितने असरदार साबित हो सकते हैं।’

शुभमन गिल सीरीज का पहला टेस्ट मैच चोट के चलते नहीं खेल पाएंगे, इसको लेकर जोश हेजलवुड ने कहा, ‘हां उनके नहीं होने से भारतीय टीम का टॉप-6 बैटिंग ऑर्डर थोड़ा विचलित नजर आता है, लेकिन जैसा कि मैं कह चुका हूं भारतीय क्रिकेट में जो गहराई है, उसका कोई मुकाबला नहीं है। शायद भारतीय टीम दुनिया में सबसे ज्यादा गहराई वाली क्रिकेट टीम है।’

ये भी पढ़ें: अश्विन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनेंगे ऐसा करने वाले पहले बॉलर; चाहिए सिर्फ 6 विकेट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# भारत     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More