IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम सच में बंट गई है दो गुटों में? ट्रैविस हेड ने क्या कुछ कहा
20 days ago | 5 Views
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था, जहां भारत ने 295 रनों से दमदार जीत दर्ज करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त बना ली। पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कुछ ऐसी बातें कह दी थीं, जिसके बाद खबरें आने लगी कि ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम बैटर्स और बॉलर्स के ग्रुप में बंट गया है और टीम में मतभेद चल रहे हैं। कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने भी इसको लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि लगता है ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले ट्रैविस हेड ने खुलकर अपनी बात रखी और कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में किसी तरह का मतभेद नहीं है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडेलिड ओवल मैदान पर खेला जाना है, जो कि डे-नाइट टेस्ट होने वाला है। 2020 में इसी मैदान पर भारतीय टीम महज 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
हेड ने उस मैच को याद करते हुए कहा, ‘मुझे याद है कि वह मैच जल्दी खत्म हो गया था। हमने उस मैच का भरपूर आनंद लिया था। फिर से ऐसा करना अच्छा होगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि अगले मैच में ऐसा होगा।’ हेड ने इसके साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया की आउट ऑफ फॉर्म बैटिंग और बॉलिंग यूनिट के बीच किसी तरह का मतभेद नहीं है। पहले टेस्ट के दौरान जोश हेजलवुड के एक बयान के बाद टीम के अंदर मतभेद की आशंका व्यक्त की जाने लगी थी।
उन्होंने कहा, ‘हमें दोनों डिपार्टमेंट (बैटिंग और बॉलिंग) से काफी उम्मीदें हैं और यह एक बहुत ही पर्सनल गेम है। बल्लेबाजी में हम मजबूत पकड़ बनाना चाहते हैं और हम जानते हैं कि हमारे गेंदबाजों ने पहले भी किस तरह का प्रदर्शन किया है। उन्होंने हमें कई बार परेशानियों से बाहर निकाला है।’ हेड को पूरा विश्वास है कि पहले टेस्ट में करारी हार के बावजूद उनकी टीम वापसी करने में सफल रहेगी। उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम प्रतिकूल परिस्थितियों से अच्छी तरह से निपटी है। पिछले तीन या चार सालों में हमने हर चुनौती का अच्छी तरह से सामना किया है। पिछले कुछ सालों में कई टीम ने पहला टेस्ट मैच हारने के बाद अच्छी वापसी की और सच में अच्छा प्रदर्शन किया है।’
ये भी पढ़ें: अपने पोते-पोतियों को बताऊंगा कि… जसप्रीत बुमराह की तारीफ में ट्रैविस हेड खोलकर रख दिया दिल
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बॉर्डरगावस्करट्रॉफी # जोशहेजलवुड # ट्रैविसहेड