IND vs AUS: क्या मेलबर्न में करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं कप्तान रोहित शर्मा?

IND vs AUS: क्या मेलबर्न में करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं कप्तान रोहित शर्मा?

19 hours ago | 5 Views

मेलबर्न टेस्ट में रोहित शर्मा ने अपना बैटिंग ऑर्डर बदला, लेकिन किस्मत नहीं बदल पाए। पर्थ टेस्ट में रोहित सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे और इसके बाद एडिलेड और ब्रिसबेन टेस्ट में उन्होंने मिडिल ऑर्डर में बैटिंग की। रोहित की खराब फॉर्म अभी भी जारी है और वह मेलबर्न टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने उतरे और महज तीन रन बनाकर आउट हो गए। रोहित की इस पारी के बाद सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या यह उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा। महान बल्लेबाज रह चुके सुनील गावस्कर ने ‘7 क्रिकेट’ के लिए कमेंटरी के दौरान कहा कि रोहित के लिए कठिन समय है।

उन्होंने कहा, ‘अभी दूसरी पारी और सिडनी टेस्ट की दो पारियां बाकी है। इन तीनों पारियों में अगर वह रन नहीं बनाता है तो सवाल तो उठेंगे।’ पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद पर चौथे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय कप्तान के तीन रन पर आउट होने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट से विदा कब लेंगे? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर मेलबर्न में है और हो सकता है कि दोनों की फ्यूचर को लेकर बात भी हुई हो क्योंकि भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है।

पिछले आठ टेस्ट की 14 पारियों में 11.07 की औसत से रोहित ने सिर्फ 155 रन बनाए हैं। एक तो वह फॉर्म में नहीं हैं और स्थिर लग रही ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करके टीम का बैलेंस भी बिगड़ गया है। ऐसी अटकलें हैं कि अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाता है तो सिडनी उनके करियर का आखिरी टेस्ट होगा। लेकिन क्या रोहित टीम के लिए सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर रखकर फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने देंगे?

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने आईपीएल में अपने खेलने के दिनों में एक बार खुद को बाहर कर दिया था। अगर रविचंद्रन अश्विन को यह जताकर संन्यास लेने के लिए विवश किया जाता है कि वह विदेश में पहली पसंद के दो स्पिनरों में से नहीं हैं तो क्या भारतीय कप्तान को यह नहीं बताना चाहिए कि वह टेस्ट में टॉप छह में नहीं हैं जिनकी जगह टीम में पक्की है?

सात सप्ताह बाद वनडे फॉर्मेट में चैम्पियंस ट्रॉफी खेली जानी है और वनडे में रोहित का कोई सानी नहीं है। मौजूदा खराब फॉर्म से उनका कॉन्फिडेंस गिरा होगा लेकिन अगर टेस्ट की जिम्मेदारी हट जाती है तो वह खुलकर खेल सकेंगे। रोहित और विराट कोहली दोनों ही खराब फॉर्म में हैं लेकिन अंतर इतना है कि क्रीज पर दोनों कैसे दिखते हैं। कोहली को देखकर अभी भी लगता है कि वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे और पर्थ में उन्होंने शतक जमाया भी।

एमसीजी पर भी दूसरे दिन वह आत्मविश्वास से भरे दिख रहे थे। दूसरी ओर रोहित आसानी से विकेट गंवाते आए हैं। यहां बहुत ही खराब शॉट खेलकर वह पवेलियन लौटे। बतौर कप्तान भी अभी तक इस सीरीज में उन्होंने बहुत प्रभावित नहीं किया है। लिहाजा कप्तान को जल्दी ही फैसला लेना होगा। शायद उनकी टीम इसका इंतजार कर रही है।

ये भी पढ़ें: आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम लौट रहे विराट भड़के ऑस्ट्रेलियाई फैन्स पर, फिर… यहां देखें VIDEO

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# रोहित शर्मा     # मेलबर्न    

trending

View More