IND vs AUS: मुझे बताया गया है किस ऑर्डर पर बैटिंग करनी है, लेकिन… राहुल ने बढ़ाया सस्पेंस

IND vs AUS: मुझे बताया गया है किस ऑर्डर पर बैटिंग करनी है, लेकिन… राहुल ने बढ़ाया सस्पेंस

12 hours ago | 5 Views

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाना है। पांच मैचों की सीरीज का यह दूसरा टेस्ट मैच होगा और इसके पिंक बॉल से खेला जाना है। पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले केएल राहुल के बैटिंग ऑर्डर को लेकर सस्पेंस बना हुआ और उन्होंने खुद इस सस्पेंस को और बढ़ा दिया है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट के लिए कप्तान रोहित शर्मा सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे, ऐसे में जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी, वहीं केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज किया था। रोहित के होने पर राहुल मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने उतरते हैं, लेकिन पर्थ में उन्होंने जिस तरह से बैटिंग की, उसके बाद से कई पूर्व क्रिकेटर्स कह चुके हैं कि राहुल को ही पारी का आगाज करना चाहिए और रोहित को मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के लिए आना चाहिए।

एडिलेड टेस्ट से दो दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेन्स में केएल राहुल से बैटिंग ऑर्डर को लेकर काफी सवाल किए गए, लेकिन उनके जवाब ने सस्पेंस खत्म करने की जगह और बढ़ा दिया है। केएल राहुल से एक रिपोर्टर ने पूछा, ‘राहुल क्या आपको बताया गया है कि आपको कहां बैटिंग करने जाना है?’ इसका जवाब देते हुए केएल राहुल मुस्कुरा रहे थे, उन्होंने कहा, ‘मुझे इसके बारे में बताया गया है, लेकिन साथ ही मुझसे यह भी कहा गया है कि मैं आपसे ये शेयर ना करूं। आपको कुछ इंतजार करना होगा, शायद एक-दो दिन या फिर जब कप्तान यहां आएंगे, तब तक।’

राहुल के लिए एक और सवाल बैटिंग ऑर्डर को लेकर आया, ‘आप किस बैटिंग ऑर्डर पर सहज हैं, ओपनिंग या मिडिल ऑर्डर? आप किस पोजिशन पर खेलना चाहते हैं?’ राहुल ने इस सवाल का जवाब भी बढ़िया तरीके से देते हुए कहा, ‘कहीं भी… मैं पहले भी कह चुका हूं मैं बस प्लेइंग XI में रहना चाहता हूं। टीम में फिर आप मुझे कहीं भी फिट कर दीजिए, मैं बस टीम के लिए खेलना चाहता हूं।’

ये भी पढ़ें: WTC के इस चक्र से बांग्लादेश का सफर समाप्त, जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में हासिल किया ये स्थान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# रोहितशर्मा     # जसप्रीतबुमराह     # यशस्वीजायसवाल    

trending

View More