IND vs AUS: अपना काम करो… यशस्वी ने कोंस्टास को दिया पहले मुंह से और फिर बैट से जवाब- Video
10 days ago | 5 Views
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दिखा दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट में हर तरह की पारी खेलने के लिए परिपक्व हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में यशस्वी ने 208 गेंदों पर 84 रनों की जुझारू पारी खेली। यशस्वी का नैचुरल गेम अटैकिंग है, लेकिन जब भारत ने 33 रनों तक रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए, तो इसके बाद से उन्होंने काफी संभल कर बैटिंग की। इस पारी के दौरान यशस्वी की ऑस्ट्रेलिया के लिए इस टेस्ट में डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास से भिड़त भी हो गई। अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे कोंस्टास मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन से ही चर्चा में हैं। मैच के पहले दिन विराट कोहली ने उन्हें कंधा मारा और इसके बाद उनकी भिड़त विराट से हुई, इसके बाद भारतीय पारी के दौरान वह विराट को ट्रोल करते हुए नजर आए।
मैच के आखिरी दिन जब यशस्वी और ऋषभ पंत बैटिंग कर रहे थे तब शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करते हुए कोंस्टास यशस्वी को काफी ज्यादा डिस्टर्ब कर रहे थे। यशस्वी ने उन्हें कहा अपना काम करो और फिर जब स्टीव स्मिथ बीच में आए तो यशस्वी ने कहा ये बात क्यों कर रहा है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शुरू से इस चीज में माहिर रहे हैं, जब विरोधी टीम के बैटर्स आउट नहीं होते हैं, तो वह उन्हें इसी तरह कुछ-कुछ बोलकर डिस्टर्ब करते हैं। खैर यहां पर स्टंप माइक में यह तो कैच नहीं हुआ कि कोंस्टास ने यशस्वी से क्या कहा था, लेकिन यशस्वी का जवाब कैमरे में कैद हो गया।
इसके बाद यशस्वी ने पहले तो मुंह से कोंस्टास को जवाब दिया और फिर अगली गेंद पर तेज से शॉर्ट लेग एरिया में ही शॉट खेला, और गेंद तेजी से जाकर कोंस्टास को लगी। कोंस्टास ने दर्द जाहिर नहीं किया, लेकिन यशस्वी ने जिस तरह का शॉट खेला, उससे उन्हें चोट तो लगी होगी। मेलबर्न टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया दूसरी पारी में 155 रनों पर ऑलआउट हो गई। यशस्वी के अलावा ऋषभ पंत ने 30 रनों की पारी खेली, लेकिन इन दोनों के अलावा कोई और बैटर दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया। इस बार के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का भारत का सपना अब काफी मुश्किल नजर आने लगा है।
ये भी पढ़ें: WTC Points Table में ऑस्ट्रेलिया मजबूत, अब कैसे मिल सकता है टीम इंडिया को WTC Final का टिकट? जानिए
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# यशस्वी जायसवाल # क्रिकेट