IND vs AUS: क्या एडिलेड में टीम इंडिया से हुई थी बड़ी भूल? रिकी पोंटिंग बोले- रोहित शर्मा को आते ही…
5 days ago | 5 Views
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाना है। इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा पारी का आगाज करेंगे या फिर मिडिल ऑर्डर में उतरेंगे, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित सीरीज के पहले टेस्ट मैच में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे और यही वजह है कि केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज किया था। जायसवाल और केएल ने पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 201 रनों की साझेदारी निभाई थी। इसके बाद रोहित जब एडिलेड टेस्ट से पहले टीम से जुड़े तो उन्होंने मैच से पहले ही साफ कर दिया था कि वह मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करेंगे और केएल ही जायसवाल के साथ पारी का आगाज करेंगे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग को लगता है कि रोहित को ऐसा नहीं करना चाहिए था।
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी पर कहा, ‘मुझे लगा कि अगर रोहित टीम में वापस आ रहे थे, तो उन्हें सीधे टॉप पर वापस जाना चाहिए था और बल्लेबाजी शुरू करनी चाहिए थी, मुझे इसके बारे में ऐसा ही लगा - मुझे पता है कि केएल और जायसवाल ने पर्थ में 200 रन की साझेदारी की थी और उन्होंने अच्छा खेल दिखाया था लेकिन रोहित आपके कप्तान हैं, वह आपके सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं।’
पर्थ टेस्ट 295 रनों से जीतने के बाद टीम इंडिया को एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया के लिए गाबा टेस्ट मैच काफी अहम होने वाला है, क्योंकि अगर टीम इंडिया यहां हारती है, तो उसके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने के आसार बहुत कम हो जाएंगे। अब देखना यह है कि ब्रिसबेन में वापसी के लिए टीम इंडिया प्लेइंग XI और बैटिंग ऑर्डर में किस तरह के बदलाव करती है।
ये भी पढ़ें: WI vs BAN: डेब्यू मैच में ही जांगू ने ठोका तेज तर्रार शतक, डेसमंड हेन्स की कर ली बराबरी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# ऑस्ट्रेलिया # समीक्षा पैनल